24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM हेमंत सोरेन ने JPSC के पूर्व अध्यक्ष Amitabh Choudhary को दी श्रद्धांजलि, बोले-खो दिया जिंदादिल इंसान

Amitabh Choudhary Death: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को दिवंगत अमिताभ चौधरी के रांची के अशोक नगर स्थित आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री ने वहां झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Amitabh Choudhary Death: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को दिवंगत अमिताभ चौधरी के रांची के अशोक नगर स्थित आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री ने वहां झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने अमिताभ चौधरी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य और देश में इनके व्यक्तित्व की अलग पहचान रही है. राज्य सरकार में आईपीएस एवं जेपीएससी अध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहते हुए अपनी जिम्मेदारी का इन्होंने बखूबी निर्वहन किया. सीएम ने कहा कि आज हम सभी ने अमिताभ चौधरी के रूप में सिर्फ एक अधिकारी ही नहीं, बल्कि एक जिंदादिल इंसान को खो दिया है.

झारखंड को दिलायी अंतरराष्ट्रीय पहचान

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अमिताभ चौधरी अपने कर्तव्य के प्रति जिम्मेदार एवं निष्ठावान व्यक्ति थे. इनके द्वारा किए गए कार्यों को लोगों ने हमेशा सराहा है. इन्होंने झारखंड को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभायी है. राज्य में क्रिकेट को आगे बढ़ाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इनका निधन राज्य, देश एवं क्रिकेट जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ये नौजवानों तथा खेल से जुड़े युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे.

Also Read: JPSC अध्यक्ष रहते अमिताभ चौधरी ने रिकॉर्ड 251 दिनों में पूरी करायी नियुक्ति प्रक्रिया

कुशल खेल प्रशासक के रूप में रखा जाएगा याद

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अमिताभ चौधरी को हमेशा एक कुशल खेल प्रशासक के रूप में याद रखा जाएगा. इस व्यक्तित्व को हर व्यक्ति आने वाले समय में याद करेगा. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. मौके पर मुख्यमंत्री ने दिवंगत अमिताभ चौधरी के परिजनों को ढाढ़स बंधाया तथा गहरी संवेदना प्रकट की.

Also Read: Atal Bihari Vajpayee : पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजयेपी को सुनने के लिए जब पेड़ पर चढ़ गए थे लोग

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें