17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड CM हेमंत सोरेन दिव्यांग बच्चों और बुजुर्गों से मिलने चेशायर होम व नंदराज वृद्ध आश्रम पहुंचे, मिलने वाली सुविधाओं से हुए अवगत, देखें Pics

Jharkhand News (रांची) : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन रविवार को रांची के बरियातू रोड स्थित चेशायर होम और नंदराज वृद्ध आश्रम पहुंचे. इस दौरान सीएम श्री सोरेन ने चेशायर होम में रह रहे दिव्यांग बच्चों एवं बुजुर्गों तथा नंदराज वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्धजनों से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा तथा उनको मिलने वाली सुविधाओं से अवगत हुए. इस दौरान संस्थानों में रह रहे दिव्यांग बच्चों एवं बुजुर्गों तथा वृद्धजनों के सुख-दुख, खान-पान, निवास, दिनचर्या के बारे में प्रबंधन के पदाधिकारियों तथा कर्मियों के साथ चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.

Jharkhand News (रांची) : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन रविवार को रांची के बरियातू रोड स्थित चेशायर होम और नंदराज वृद्ध आश्रम पहुंचे. इस दौरान सीएम श्री सोरेन ने चेशायर होम में रह रहे दिव्यांग बच्चों एवं बुजुर्गों तथा नंदराज वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्धजनों से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा तथा उनको मिलने वाली सुविधाओं से अवगत हुए. इस दौरान संस्थानों में रह रहे दिव्यांग बच्चों एवं बुजुर्गों तथा वृद्धजनों के सुख-दुख, खान-पान, निवास, दिनचर्या के बारे में प्रबंधन के पदाधिकारियों तथा कर्मियों के साथ चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.

Undefined
झारखंड cm हेमंत सोरेन दिव्यांग बच्चों और बुजुर्गों से मिलने चेशायर होम व नंदराज वृद्ध आश्रम पहुंचे, मिलने वाली सुविधाओं से हुए अवगत, देखें pics 3

सीएम हेमंत सोरेन को अपने बीच पाकर बच्चे एवं वृद्धजन काफी उत्साहित नजर आये. सीएम ने चेशायर होम तथा नंदराज वृद्ध आश्रम में रह रहे दिव्यांग बच्चों एवं बुजुर्गों से बात करते हुए कहा कि समय-समय पर आपलोगों के साथ मेरा मिलना-जुलना होता रहा है. पूरी दुनिया में अभी कोरोना महामारी का प्रकोप है. हम सभी को बहुत सावधानी के साथ रहना पड़ रहा है.

Undefined
झारखंड cm हेमंत सोरेन दिव्यांग बच्चों और बुजुर्गों से मिलने चेशायर होम व नंदराज वृद्ध आश्रम पहुंचे, मिलने वाली सुविधाओं से हुए अवगत, देखें pics 4

उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी है कि सभी लोग घरों के अंदर में ही रहें. कहा कि आपलोगों की चिंता हमें हमेशा बनी रहती है. राज्य सरकार संक्रमण के इस दौर में बहुत सारे कार्यों में लगी है. कोरोना संक्रमण को जड़ से खत्म करने की दिशा में हम सब मिलकर आगे बढ़ रहे हैं. जरूरी है हमसभी लोग सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करें.

Also Read: रांची के सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल को शोकॉज, कोरोना संक्रमित के इलाज में निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने का आरोप

सीएम श्री सोरेन ने कहा कि यह भी आवश्यक है कि ऐसे कठिन समय में समाज के उन वर्गों का पूरा ख्याल अवश्य रखा जाये जो अपने परिवारजनों से वंचित हैं. राज्य सरकार की ओर से पूरी कोशिश है कि हर वर्ग हर तबके को मदद पहुंचाई जाये. आप सभी से मिलकर मुझे अच्छा लगा. आप सभी लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हाथों की साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखे तथा मास्क का उपयोग अवश्य करें.

उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता खेती-बाड़ी करने वाले परिवार से आते हैं. खेती-बाड़ी से हमारे परिवार का नाता रहा है. लॉकडाउन के इस दौर में हमने मुख्यमंत्री आवास स्थित बागवानी में अपने परिवार के साथ कुछ खेती-बाड़ी करने का भी काम किया है. हमारे बागवानी में तरबूज एवं खरबूज की उपज हुई है जिसे हम आप सभी के बीच बांटने आये हैं. उम्मीद करते हैं कि आप सभी को इस फल का स्वाद पसंद आयेगा.

सीएम श्री सोरेन ने कहा कि आने वाले समय में आपकी व्यवस्थाओं और सुविधाओं को लेकर सरकार आगे और काम करेगी. मुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों से इन संस्थानों में मेडिकल किट सहित आवश्यक दवाइयां एवं अन्य जरूरतों की चीजों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस दौरान रांची डीसी छवि रंजन, एसएसपी सुरेंद्र झा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Also Read: पैसे के अभाव में कोरोना संक्रमित पत्नी का इलाज कराने में असमर्थ हैं बरही के पूर्व विधायक रामलखन सिंह, सीएम हेमंत से बकाये पेंशन दिलाने की अपील

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें