Jharkhand News : झारखंड के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे रांची के मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन में 20 सितंबर को नवनियुक्त प्रदेश प्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके लिए वे मंगलवार को इंडिगो की फ्लाइट से दोपहर 12 बजे रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. राज्य के सभी प्रखंडों से नवनियुक्त प्रदेश प्रतिनिधियों का रजिस्ट्रेशन के बाद प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन का शुभारंभ किया जायेगा. इस सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के साथ प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी प्रकाश जोशी एवं अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस के चेयरमैन और भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के राज्य प्रभारी उदित राज भी उपस्थित रहेंगे. ये जानकारी झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दी.
झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन में मंगलवार को प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे इसे संबोधित करेंगे. इसमें झारखंड के सभी नवनियुक्त प्रदेश प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी होगा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के द्वारा प्रदेश प्रतिनिधियों को दायित्व एवं कर्तव्य बोध के संबंध में मार्गदर्शन दिया जाएगा. इस मौके पर भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम की महत्ता पर राज्य प्रभारी उदित राज का उन्हें मार्गदर्शन मिलेगा. प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन के समापन के बाद शाम 5 बजे से प्रदेश कांग्रेस कमिटी की समन्वय समिति के सदस्यों के साथ प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे बैठक करेंगे.
आपको बता दें कि 21 सितंबर (बुधवार) को सुबह 11 बजे से रांची के मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन बैंक्वेट हॉल में झारखंड के सभी प्रखंडों के नवनियुक्त अध्यक्षों का संकल्प सम्मेलन आयोजित किया गया है. ये जानकारी झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद की ओर से दी गयी है.