20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड कांग्रेस का जय भारत सत्याग्रह यात्रा कार्यक्रम आज से, रांची में मशाल शांति मार्च के जरिये करेगी शुरुआत

झारखंड कांग्रेस आज से जय भारत सत्याग्रह यात्रा कार्यक्रम अभियान चलाने जा रही है. इसकी शुरूआत रांची से शाम 5.30 बजे लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च के जरिये किया जा रहा है

राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है. पार्टी के नेता लगातार भाजपा पर तानाशाही के आरोप लगा रही है. और इसके विरोध में झारखंड कांग्रेस आज से जय भारत सत्याग्रह यात्रा कार्यक्रम अभियान चलाने जा रही है. इसकी शुरूआत राजधानी रांची से शाम 5.30 बजे लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च के जरिये किया जा रहा है.

जो स्थानीय जिला स्कूल प्रांगण स्थित शहीद स्थल से आरंभ होकर कचहरी चौक होते हुए राजभवन तक जाएगा. इस कार्यक्रम में झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी आदरणीय श्री अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री राजेश ठाकुर समेत प्रदेश कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेतागण शामिल रहेंगे.

राजधानी रांची में होगी जिले में चलने वाली कार्यक्रम की मॉनिटरिंग

आपको बता दें कि 11 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में रांची में नियंत्रण कक्ष बनेगा. यहां से जिला में चलने वाले कार्यक्रम की मॉनिटरिंग होगी. नियंत्रण कक्ष की जिम्मेवारी केशव महतो कमलेश, रवींद्र सिंह और संजय पांडेय को दिया गया है. बैठक में कार्यक्रम की निगरानी के लिए एक समिति बना कर नेताओं को जिलावार जिम्मेवारी दी गयी है.

प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय 13 दिनों करेंगे कैंप

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय 13 दिनों तक प्रदेश में कैंप करेंगे. वह राज्य के कई जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. गौरतलब है कि प्रभारी अविनाश पांडेय आज झारखंड पहुंच रहे हैं और वह 16 अप्रैल तक प्रवास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें