Rahul Gandhi Convicted: मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने की वजह से राहुल गांधी को सजा हुई, तो झारखंड कांग्रेस ने इसका जमकर विरोध किया. राजधानी रांची में अल्बर्ट एक्का चौक पर एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अगुवाई में हुए इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने भी भाग लिया.
जो गांधी परिवार को डराने की कोशिश करेगा औंधे मुंह गिरेगा – राजेश ठाकुर
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले गांधी परिवार को डराने की कोशिश करने वाला औंधे मुंह गिरेगा. एक बात पर 5 जगह मुकदमा कराया जा रहा है. जहां सहूलियत हो, वहां अपनी फौज खड़ी करके राहुल गांधी को सजा दिलाने की कोशिश की गयी है. हम कोर्ट में मामले को ले जायेंगे.
Also Read: राहुल गांधी की सजा के खिलाफ झारखंड विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस ने कहा- ‘हिटलरशाही नहीं चलेगी’
सदन से सड़क तक आंदोलन करेगी कांग्रेस
श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग सदन से सड़क तक इस मुद्दे पर आंदोलन करेंगे. जो राहुल गांधी के प्रति ऐसी भावना रखता है, वो डरपोक है. हमने देश को बनाया है. देश की आजादी को बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी है. अदाणी और मोदी-शाह से हम डरने वाले नहीं हैं.
समूचे विपक्ष के लिए है चुनौती, एकजुट होना ही होगा – सुबोध कांत सहाय
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि हम ईमानदारी की लड़ाई लड़ने वाले हैं. राहुल गांधी ने देश में 4,000 किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा करके इतिहास रचा है. उन्होंने कहा कि समूचे विपक्ष के लिए भी यह चुनौती है. आज अगर सभी दल एक नहीं हुए, तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जायेगा. उन्होंने कहा कि जालसाजी करके मोदी की टीम ने यह सब किया है. हम आगे जायेंगे. हम न हारने वाले हैं, न पीछे हटने वाले हैं. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.