15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय का बड़ा ऐलान, कहा- बदले जा सकते हैं कांग्रेस कोटे के मंत्री

'प्रभात संवाद' कार्यक्रम में मंगलवार को झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने संगठन के कामकाज, सरकार से समन्वय से लेकर मंत्रियों के परफॉरमेंस तक पर बात की. साथ ही कहा कुछ मंत्रियों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है. जिम्मेदारी में बदलाव हो सकता है.

Jharkhand News: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय मंगलवार को ‘प्रभात खबर संवाद’ में पहुंचे. कांग्रेस प्रभारी ने संगठन के कामकाज, सरकार से समन्वय से लेकर मंत्रियों के परफॉरमेंस तक पर बात की. संगठन के अनुशासन के मामले हों या मंत्रियों की जवाबदेही, दो टूक अपनी बात रखी. प्रभारी ने साफ कहा कि संगठन में व्यक्तिगत एजेंडा नहीं चलेगा. यह भी कहा कि मंत्रियों को जनता के बीच पहुंचना होगा और संगठन के काम में लगना होगा. कुछ मंत्रियों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है. प्रभारी ने यह भी साफ किया कि प्रदेश में हेमंत सोरेन ही उनके गठबंधन के नेता होंगे.

बदली जा सकती है जिम्मेदारी

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने ‘प्रभात खबर संवाद’ में एक सवाल के जवाब में कहा कि यह सही है कि राज्य में पार्टी के सभी मंत्रियों का परफॉरमेंस संतोषजनक नहीं है और काम हो सकता था. उनको कहा गया है कि आनेवाले समय में अच्छा काम करें. कुछ टास्क भी दिये गये हैं. अगर कुछ कमी रही, तो जिम्मेदारी भी बदली जा सकती है. जनता के बीच जाना होगा, संगठन के काम में लगना होगा. बोर्ड-निगम के बंटवारे के पेच पर भी श्री पांडेय ने स्थिति साफ कर दी. उन्होंने बताया कि बोर्ड-निगम में कार्यकर्ताओं को रखने के मामले पर सीएम से बात हो गयी है. कांग्रेस ने अपनी अनुशंसा भेज दी है. जल्द ही कार्यकर्ताओं को उचित स्थान मिल जायेगा. इसको तय करने में बहुत फैक्टर थे. सबका ख्याल रखा गया है.

झामुमो है बड़ा भाई

आगामी विस चुनाव में गठबंधन व हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस में इसे लेकर कोई संशय नहीं है. लोकसभा व विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ही बनेगा. उन्होंने कहा विस चुनाव में झामुमो ही बड़ा भाई है. हेमंत सोरेन फिलहाल नेतृत्व कर रहे हैं व आनेवाले दिनों में भी वे स्वाभाविक नेता हैं. लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारी पर कहा कि झारखंड से पार्टी को काफी उम्मीदें हैं. यहां पर कांग्रेस का झामुमो के साथ गठबंधन है. दोनों सेक्यूलर विचारधारावाले दल हैं. इससे झारखंड में बड़ा परिवर्तन हुआ है. हम राष्ट्रीय व राज्यस्तर पर गठबंधन में जायेंगे. झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों पर काम शुरू हो गया है.

Also Read: केंद्र सरकार के खिलाफ झारखंड कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन, 13 दिन तक प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय करेंगे कैंप

कांग्रेस का स्टैंड साफ

उन्होंने 1932 खतियान का मामला और नियोजन नीति पर कांग्रेस का स्टैंड स्पष्ट किया और कहा कि इस भावनात्मक व राज्य गठन के उद्देश्य वाले मुद्दों के साथ कांग्रेस है. झारखंड का निर्माण इन्ही भावनाओं से हुआ है. यह यहां के जल, जंगल व जमीन पर अधिकार का मसला है. विपक्षी दल के लोग पीआईएल दायर कर अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं. सरकार ने प्रशंसनीय कदम बढ़ाया है. इसमें कांग्रेस की सहमति है.

राजेश ठाकुर अच्छे से पार्टी का निभा रहे दायित्व

चुनावी वायदा पूरा करने के मामले में प्रदेश प्रभारी ने कहा कि सरकार में कांग्रेस के चार मंत्री हैं. इनके पास सात-आठ विभाग हैं. हमने घोषणा पत्र से आगे बढ़ कर काम किया है. सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू की है. कृषि, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, पीडीएस सिस्टम में बेहतर काम हुआ है. सरकार ने आदिवासियों के सरना कोड, ओबीसी आरक्षण व स्थानीय नीति के मामले को विधानसभा से पारित करा कर केंद्र के पास भेजा है. प्रदेश में वर्तमान पार्टी नेतृत्व पर कहा कि राजेश ठाकुर अच्छे से पार्टी का दायित्व निभा रहे हैं. इसी टीम ने संगठन को मजबूत किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें