17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में आज से 12-14 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, केंद्र से मिले 16 लाख डोज, जानें गाइडलाइंस

कोरोना से बचाने के लिए आज से झारखंड के 12 से 14 साल तक के बच्चों को टीका मिलना शुरू हो जाएगा. इसके लिए कोर्बीवैक्स के 8,68,320 डोज आवंटित कर दिये गये हैं.

रांची: राज्य में 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए आज से कोर्बीवैक्स का टीका दिया जायेगा. केंद्र सरकार ने झारखंड को 16 लाख से ज्यादा टीका का डोज उपलब्ध करा दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण की तैयारी कर ली है. वहीं जिलों काे प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए कोर्बीवैक्स के 8,68,320 डोज आवंटित कर दिये गये हैं.

केंद्र द्वारा दी गयी सूची के अनुसार, राज्य में 12 से 14 साल के 15,94,000 बच्चे हैं, जो वर्तमान में झारखंड में हैं. इसमें इस आयु वर्ग केे बाहर रहनेवाले बच्चों काे अलग कर दिया गया है. आंकड़ा के अनुसार, राज्य में 12 से 13 साल के 7,95,000 बच्चे हैं, जिसमें 4,02,000 बच्चे और 3,93,000 बच्चियां हैं. वहीं 13 से 14 साल के 7,99,000 बच्चे हैं, जिसमें 4,04,000 बच्चे और 3,95,000 बच्चियां हैं.

रांची जिले में 2,11,138 बच्चों को लगेगा टीका :

रांची जिले में 2,11,138 बच्चों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. वर्तमान में सरकारी व्यवस्था के तहत यह टीका दिया जायेगा. यह स्कूलों के माध्यम से टीका लगाया जायेगा. इसके लिए 15 मार्च 2010 से पहले जन्म लेनेवाले बच्चे पात्र होंगे. आयु की गणना 16 मार्च 2022 से होगी. बिना कोविन एेप के वैरिफिकेशन के टीका नहीं लगाया जायेगा.

  • 8,68,320 लाख डोज कोर्बीवैक्स का 24 जिलों को आवंटित किया गया पहले चरण के लिए

  • 12 साल के बच्चे 7,95,000

  • 13 साल के बच्चे 7,99,000 को देना है कोर्बीवैक्स टीका

  • कोविन ऐप पर पहले से स्लॉट की बुकिंग की जा सकती है, ऑनस्पॉट भी पंजीयन संभव

  • कोरोना का पहला डोज लेने के बाद दूसरा डोज 28 दिन बाद लेना है

कोरोना ही नहीं, बल्कि कोई भी टीका लेने से पहले सुपाच्य खाना खाकर और पानी पीकर जाना चाहिए. टीका के बाद बुखार नहीं आना चाहिए, लेकिन अगर किसी को आ जाता है, तो पारासिटामोल लेना चाहिए. वजन के हिसाब से दवा का डोज निर्धारित होता है. सुरक्षा व बचाव के लिए कोरोना का टीका अवश्य लगायें.

डॉ अनिताभ कुमार, शिशु चिकित्सक

Posted by: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें