झारखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. राज्य में फिलहाल 284 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 49 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 24 लोग स्वस्थ्य हुए हैं. राजधानी रांची में सबसे अधिक 10 मामले सामने आये हैं. इन नये आंकड़ों के साथ राजधानी रांची में फिलहाल 82 एक्टिव केस हैं
राज्य में संक्रमण का बढ़ता ग्राफ चिंता का सबब बना हुआ है. रांची के बाद सबसे ज्यादा मामले पूर्वी सिंहभूम से आये हैं. उसी तरह देवघर से 7 और बोकारो में 3 मामले सामने आये हैं, जबकि लातेहार, गिरिडीह में 4, लोहरदगा में 6, हजारीबाग में 2 संक्रमित मिले हैं. सबसे कम गोड्डा, गुमला, पलामू और चतरा में 1-1 मामले सामने आये हैं. हालांकि, राहत की बात ये हैं कि बीते 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत कोविड की वजह से नहीं हुई है.
अगर पिछले सात दिनों के रिकवरी रेट के प्रतिशत पर नजर डालें तो झारखंड में 98.72 है. अगर अबतक राज्य में कोराना संक्रमण के हुए का आंकलन करेंगे तो अब तक 443056 लोग संक्रमित हुए. जबकि 437439 स्वस्थ हो गये. जिनमें से 5333 की मौत हो गयी.
प्रतिदिन होने वाली जांच की बात करें तो बीते 31 मार्च को राज्यभर में 1,156 जांच हुई. जिसमें 8 मरीज मिले. वहीं 10 अप्रैल को 1,840 जांच हुई जिसमें 14 मरीज मिले. जबकि, 19 अप्रैल को राज्य भर में 5,190 सैंपलों की जांच हुई. जिसमें 51 नए मरीजों की पहचान हुई. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 3 से 7 अप्रैल के बीच राज्य में 0.89 फीसदी पॉजिटिविटी रेट पाई गई है. वहीं 8 से 13 अप्रैल के बीच 1.01 फीसदी पॉजिटिविटी रेट मिली है.