22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus guideline: कोरोना की रोकथाम को लेकर झारखंड सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, ऐसे करें पालन

झारखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत मास्क पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग को बनाए रखने समेत अन्य उपाय का जिक्र है. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के हस्ताक्षर से नई कोरोना गाइडलाइन जारी हुई है.

Jharkhand Coronavirus guideline: कोरोना की रोकथाम को लेकर झारखंड सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के हस्ताक्षर से जारी इस गाइडलाइन के तहत जिला प्रशासन को इसका पालन सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है. यह आदेश अगले आदेश तक जारी रहेगा. वहीं, इस गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

इन गाइडलाइन का करें पालन

– बंद जगह, कार्यस्थलों और सार्वजनिक परिवहन के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य है
– स्कूल और कोचिंग संस्थान स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए एसओपी/दिशानिर्देशों का करेंगे पालन
– यूजीसी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी पालन करेंगे
– होटल, रेस्तरां समेत गेस्ट हाउस/धर्मशाला/लॉज आदि में SOP का पालन करना होगा
– शॉपिंग मॉल, मूवी हॉल और मल्टीप्लेक्स में SOP का अनुपालन करेंगे
– सभी धार्मिक स्थल/पूजा स्थल में जारी एसओपी का अनुपालन करेंगे
– व्यायामशालाएं और योग संस्थान में जारी एसओपी का अनुपालन करेंगे
– व्यक्ति कार्यस्‍थल और सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाए रखेंगे
– कार्य स्थलों पर हैंड वाश या सेनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी

– सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबंधित है
– बंद जगहों में उचित वेंटिलेशन सुनिश्चित किया जाना चाहिए
– सभी आईटीआई, कौशल विकास केंद्र और पॉलिटेक्निक संस्थानों में एसओपी का पालन करेंगे
– केंद्र और राज्य सरकार के प्रशिक्षण संस्थान कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, भारत सरकार द्वारा जारी एसओपी का अनुपालन करेंगे
– केंद्र सरकार के विभिन्न प्राधिकरणों/झारखंड सरकार/यूनिवर्सिटी/कॉलेजों/स्कूलों द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं और निजी प्राधिकरणों/संस्थानों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय परीक्षाएं स्वास्थ्य जारी एसओपी के अनुपालन में होंगी.

Also Read: JAC Matric-Inter Result 2022: झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल होगा जारी, ऐसे देख सकेंगे परिणाम

झारखंड में 108 एक्टिव केस

बता दें कि झारखंड में कोरोना पर करीब-करीब काबू पाया गया है. वर्तमान में 108 एक्टिव केस है. वहीं, राज्य के 12 जिले कोरोना फ्री है. इन जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है. वहीं, जिन जिलों में एक्टिव केस है, वहां इसकी रोकथाम को लेकर सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें