12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Jharkhand update : झारखंड में आज मिले 17 कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या 248 हुई

झारखंड में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज नये मामले सामने आ रहे हैं. झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 248 हो गयी है. मंगलवार को राज्य में 17 पॉजिटिव मामले सामने आये. ये मामले कोडरमा, हजारीबाग, रांची, रामगढ़, सरायकेला, लोहरदगा, लातेहार, गुमला, सिमडेगा और जमशेदपुर से आये. राज्य के 19 जिलों तक कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है. गुमला और चाईबासा में सोमवार को कोरोना का पहला केस सामने आया. इसके साथ ही 18 मई को कुल नौ मामले सामने आये थे. राज्य में अब तक 127 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत हो गयी है. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ….

लाइव अपडेट

झारखंड में आज मिले 17 कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या 248 हुई

रांची : झारखंड में मंगलवार को 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. जिसमें कोडरमा में 3, हजारीबाग में 6 और रांची, रामगढ़, जमशेदपुर, लातेहार, लोहरदगा, सिमडेगा, गुमला और सरायकेला में 1-1 मरीज मिला है. राज्य में आंकड़ा बढ़कर 248 हो गया है. घाघरा ब्लॉक के बाद कामडारा ब्लॉक से भी एक कोरोना मरीज मिला है. गुमला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दो हो गयी है. घाघरा में 18 मई को 41 वर्ष का अधेड़ पॉजिटिव मिला था. इसके बाद 19 मई को कामडारा में 18 साल का युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कामडारा में मिला युवक ब्लॉक के कोरेंटिन सेंटर में है.

सरायकेला से एक कोरोना पॉजिटिव मिला 

सरायकेला से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 234 हो गया है.

जमशेदपुर और लातेहार से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले, झारखंड में सक्रमितों की संख्या 233 हुई

झारखंड में मंगलवार 19 मई को जमशेदपुर और लातेहार से एम-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 233 हो गयी है. जमशेदपुर का मरीज 15 मई को राजधानी एक्सप्रेस से नयी दिल्ली से जमशेदपुर लौटा था. राहत की बात यह है कि उसे स्टेशन पर उतरते ही प्रशासन से जुगसलाई स्थित माहेश्वरी मंडल क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया था. वहीं, लातेहार में पाया गया संक्रमित भी प्रवासी बताया जा रहा है.

लॉकडाउन 4.0 में जिन प्रतिष्ठानों को मिली है छूट, उन्हें एनओसी की जरूरत नहीं

रांची के एसडीओ लोकेश मिश्र ने कहा है कि सरकार ने जिन प्रतिष्ठानों को लॉकडाउन 4.0 में खोलने की छूट दी है, उन्हें प्रशासन से किसी प्रकार की एनओसी की जरूरत नहीं है. लोग दुकान खोलें, लेकिन इसमें सोशल डिस्टेंसिंग सहित सरकार के अन्य निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.

सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें : उपायुक्त, लातेहार

लातेहार उपायुक्त ने सभी से कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर सरकार द्वारा जारी किये दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने घरों से बाहर निकलने पर मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा है. उपायुक्त ने कहा कि जिलावासियों को घबराने की जरूरत नहीं है. अगर हम सभी दिशा निर्देशों का पालन करें तो निश्चित रूप से कोरोना संक्रमण से बचे रहेंगे. साथ ही कहा कि बाहर से आये लोंग स्वाथ्य जांच में सहयोग करें और कोरेंटिन के नियमों का पालन करें.

तेलंगाना और पंजाब से आये थे संक्रमित

लातेहार जिले में कोरोना पॉजिटिव पाये गये दो नए मरीजों में से एक तेलंगाना एवं एक पंजाब के जालंधर से आया था. इन दोनों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. स्वास्थ्य जांच के बाद उनका सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था. लातेहार जिला उपायुक्त ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि दोनो संक्रमित मरीजों को राजहार स्थित कोविड-19 हेल्थ केयर में रखा गया है.

गांव को किया गया सील

रांची जिला के नामकुम प्रखंड के डुंगरी पंचायत अंतर्गत मुरूंगटोली गांव को पूरी तरह से सील किया जा रहा है. गांव जाने वाले सड़क में बांस और बल्ली लगाकर उसे घेर दिया गया है. नामकुम थाना प्रभारी ने कहा कि पूरे कंटेनमेंट एरिया को सील किया जा रहा है. बता दे कि इस गांव से भी एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है.

अब तक स्वस्थ हो चुके 127 मरीज, तीन की मौत

झारखंड में कोरोना संक्रमण का जाल राज्य के कुल 24 जिलों में से 19 जिलों तक फैल चुका है. सिर्फ पांच जिले अब तक इसके संक्रमण से बचे हुए हैं. राज्य के पांचों प्रमंडलों में कोरोना पहुंच चुका है. राहत की खबर ये है कि झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. राज्य में 232 कोरोना संक्रमितों में से 127 स्वस्थ हो चुके हैं. तीन मरीजों की मौत हो चुकी है.

नये मामलों में अधिकतर प्रवासी

झारखंड में कोरोना संक्रमण के जो नये मामले आ रहे हैं, उनमें अधिकतर संख्या उन लोगों की है जो बाहर से लौटे हैं. गढ़वा जिले के भवनाथपुर का संक्रमित मरीज हाल ही में महाराष्ट्र के ठाणे से लौटा है. हजारीबाग जिले का संक्रमित मरीज हाल ही में मुंबई से लौटा है. जमशेदपुर से मिला संक्रमित मरीज भी मुबंई से लौटा है.

गुमला और चाईबासा में भी मिले कोरोना संक्रमित

गुमला और चाईबासा से भी कोरोना संक्रमण के एक-एक मामले सामने आये. इन दोनों जिलों से पहली बार कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. कोरोना संक्रमण झारखंड के 19 जिलों तक पहुंच गया है.

झारखंड में 55 प्रतिशत से अधिक मरीज स्वस्थ

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में सात दिनों में मरीजों की ग्रोथ रेट 4.82 प्रतिशत रही है. झारखंड में डबलिंग रेट 14.7 दिन है. झारखंड में मरीजों के ठीक होने की दर 55.70 फीसदी है. जबकि मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है.झारखंड के सिमडेगा, बोकारो, जामताड़ा, गोड्डा, और दुमका जिला फिलहाल कोरोना से मुक्त हो चुके हैं. रांची में अब तक कुल 104 मरीज मिले हैं, जिनमें से दो कि मौत हो चुकी है जबकि 89 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राजधानी में अब केवल 13 एक्टिव केस ही रह गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें