19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Coronavirus : हिंदपीढ़ी में दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, झारखंड में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 59

Jharkhand Live Update : झारखंड (Coronavirus in Jharkhand ) की राजधानी रांची (Coronavirus in ranchi) के हिंदपीढ़ी इलाके (Coronavirus in hindpiri) में गुरुवार को सात और लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 56 हो गयी है जिनमें से तीन लोगों की मौत (Coronavirus death toll in Jharkhand ) हुई है जबकि नौ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी जानकारी दी. कोरोना से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

हिंदपीढ़ी में दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, झारखंड में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 59

रांची : झारखंड में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को भी राजधानी रांची के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी से दो नये कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. इसमें एक महिला और एक पुरुष है. वहीं शुक्रवार को इससे पहले देवघर से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 59 हो गयी है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले रांची में कोविड-19 के 37 मामले हैं. राज्य में इस महामारी से 8 लोग ठीक भी हुए हैं.

झारखंड की पहली कोरोना पॉजिटिव मलयेशियाई महिला को मिली छुट्टी, ठीक होकर वापस लौटी

रांची : झारखंड की पहली कोरोना पॉजिटिव मलयेशियाई महिला को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. महिला में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि 31 मार्च को हुई थी. उसके बाद से महिला रिम्स के कोविड-19 वार्ड में एडमिट थी. महिला का टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है. महिला तबलीगी जमात की सदस्य है. महिला को रिम्स के कोविड-19 वार्ड से निकालकर खेलगांव मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स के क्वारेंटाइन वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

चुटिया में लॉकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में 29 वाहन चालकों पर केस दर्ज

चुटिया थाना में लॉकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में 29 वाहनों चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. प्राथमिकी शुक्रवार को चुटिया थाना प्रभारी रवि कुमार ठाकुर की लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार थाना प्रभारी गस्ती पर थे. इसी दौरान उन्होंने काफी संख्या में चार पहिया और दोपहिया वाहन चालकों को इंदिरा चौक के समीप देखा. जिसके बाद उन्होंने लोगों से पूछताछ की और उनके वाहन का नंबर नोट किया. जांच के दौरान पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली की श्राद्ध कर्म में शामिल होने के कारण भीड़ लगी हुई है.

कोरोना संकट में पंचायती राज व्यवस्था की अहम भूमिका : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पंचायती राज दिवस के अवसर पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों को शुभकामना दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में पंचायती राज व्यवस्था की अहम भूमिका है. देश व राज्य के विकास में भी पंचायती राज संस्थाएं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है. वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व ग्रामीणों के बीच जागरूकता के संचार में सभी पंचायत प्रतिनिधि अहम भूमिका निभा रहे हैं.

देवघर में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 57

रांची : झारखंड में कोरोनावायरस के नये मामले लगातार आ रहे हैं. शुक्रवार 24 अप्रैल 2020 को देवघर से एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही झारखंड में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 हो गयी है.

सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं लगाने पर होगी कानूनी कार्रवाई

रांची : रांची जिला में प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर निकलते समय सार्वजनिक स्थानों पर मास्क/फेस कवर पहनना अनिवार्य है, जिसका अनुपालन सभी आम और खास लोगों को करना अनिवार्य होगा. मास्क या फेस कवर नहीं लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये हैं.

रिम्स के डॉक्टर सहित 29 कर्मचारी क्वारेंटाइन किये गये

रिम्स के डॉक्टर सहित 29 कर्मचारियों को एहतियातन क्वारेंटाइन किया गया है. जानकारी के अनुसार इन लोगों ने एक महिला का प्रसव कराया था, जो बाद में कोरोना पॉजिटिव निकल गयी थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की हुई बात

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की जिसमें झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं स्वास्थ्य सचिव श्री नितिन कुलकर्णी ने भी भाग लिया.

Jharkhand Coronavirus : हिंदपीढ़ी में दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, झारखंड में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 59
Jharkhand coronavirus : हिंदपीढ़ी में दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, झारखंड में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 59 1

झारखंड उच्च न्यायालय ने लॉकडाउन में वकीलों को दी जाने वाली मदद का ब्योरा मांगा

झारखंड उच्च न्यायालय ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया, राज्य सरकार और अन्य संबद्ध पक्षों से पूछा है कि राज्य के आम वकीलों को लॉकडाउन के दौरान क्या मदद दी गयी है और उन्हें मदद देने के लिए क्या कदम उठाये गये हैं. झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन एवं न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की खंड पीठ ने झारखंड सरकार से पूछा है कि क्या उच्च न्यायालय और निचली अदालतों के वकीलों के लिपिकों की मदद के लिए कोई कानून बनाया गया है? न्यायालय ने मामले की सुनवाई के लिए 27 अप्रैल की अगली तिथि तय करते हुए राज्य सरकार से ऐसे किसी कानून का विवरण देने को कहा है और यह भी बताने को कहा है कि ऐसे लिपिकों और वकीलों की मदद के लिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन के काल में क्या कदम उठाये हैं.

रांची के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी के 37 सीलिंग स्थलों पर सीसीटीवी से निगरानी

झारखंड की राजधानी रांची के कोरोना संक्रमण के अत्यधिक संक्रमित क्षेत्र हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन का सख्ती पालन सुनिश्वित करवाने के लिए जिला प्रशासन ने 37 सीलिंग स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में गुरुवार को यह जानकारी दी. गुप्ता ने बताया कि हिंदपीढ़ी क्षेत्र में 37 सीलिंग स्थल तय किए गए हैं जहां कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.

Panchayati raj day 2020: 'संकल्प शक्ति से कोरोना को जरूर करेंगे परास्त', PM MODI ने दिया 'दो गज दूरी' का संदेश

रांची में कुल 35 लोग कोरोना संक्रमित

राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डॉ. डीके सिंह ने बताया कि हिंदपीढ़ी के सात लोगों को गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाया गया. उन्होंने बताया कि आज रांची में संक्रमित पाये गये चारों लोगों को भी दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज से लौटे तबलीगी जमात के सदस्यों से संक्रमण हुआ है. सिंह ने बताया कि मामलों को मिलाकर अबतक रांची में कुल 35 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा बोकारो में 10, हजारीबाग में तीन, धनबाद और सिमडेगा में दो-दो, गिरिडीह, कोडरमा, गढ़वा तथा देवघर में एक-एक मामला सामने आया है। झारखंड में मंगलवार को पांच कोरोना मरीजों को स्वस्थ घोषित कर दिया गया जबकि इससे पूर्व सोमवार को भी चार संक्रमितों को स्वस्थ घोषित किया गया था. इस प्रकार राज्य में इस समय 44 कोरोना संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

कोरोना की आशंका में परिवार का बहिष्कार, मुख्यमंत्री ने मदद के निर्देश दिये

झाराखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ के उपायुक्त को मुरुडीह गांव में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका में पूरे गांववालों द्वारा बहिष्कार कर दिये गये एक परिवार की मदद करने का निर्देश दिया है. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील की, ‘‘ वे अफवाहों पर ध्यान न दें तथा महामारी में सामाजिक सहयोग से ही हम कोरोना वायरस और अफवाहों से लड़ सकते हैं. आपस में दूरी बनायें,मगर दिलों को जोड़े रखें.''

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें