18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Coronavirus : बेड़ो से मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव, परिवार के 8 लोगों को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर

Jharkhand Live Update : झारखंड (Coronavirus in Jharkhand )में बुधवार को कोरोना वायरस (covid 19 ) से संक्रमण के चार नये मामले सामने आने से प्रदेश में इस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हो गयी जिनमें से तीन की मौत (Coronavirus in death toll) हो चुकी है. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

बेड़ो से मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव, परिवार के 8 लोगों को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर

राजधानी रांची के बेड़ो ब्‍लॉक में आज कोरोना का दूसरा पॉजिटिव केस मिला. मामला सामने आने के बाद उस व्‍यक्ति के पिता, भाई, उसकी पत्नी, बच्चे और साला-साली समेत परिवार के कुल 8 लोगों को एंबुलेंस से क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.

झारखंड में कोरोना के 4 नये मामले, राज अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट और तीन अन्‍य भेजे गये क्वॉरेंटाइन पर

झारखंड में कोरोना वायरस के आज 4 नये मामले सामने आये हैं. जिसमें 3 हिंदपीढ़ी और 1 मामले बेड़ो से आये हैं. इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 53 हो गयी है. दूसरी ओर राजधानी रांची के राज अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट और तीन अन्‍य को क्वॉरेंटाइन पर भेज दिया गया है.

औद्योगिक व वाणिज्यिक संस्थानों को शुरू करने की इजाजत

रांची के कोकर इंड्रस्ट्रियल एरिया में औद्योगिक व वाणिज्यिक संस्थानों को चालू करने की इजाजत मिल गयी है. हालांकि गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि कामगारों के रहने की व्यवस्था परिसर में ही की जाए...या उसके नजदीक.

गोड्डा में नहीं मिला है मामला

उपायुक्त गोड्डा श्रीमती किरण पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज एक अखबार में खबर छपी है. गोड्डा में कोरोना का पहला मरीज मिला है. यह खबर पूरी तरह से निराधार है भ्रामक है. गोड्डा में इस तरह का कोई मामला नहीं पाया गया है जिसमें किसी मरीज के कोरोना वायरस की पुष्टि हुई हो.

हिंदपीढ़ी के चार लोगों को देर रात छोड़ा गया

रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती हिंदपीढ़ी के चार लोगों को देर रात छोड़ा गया. इसमें एक बच्चा भी शामिल हैं. इन चारों का दूसरी बार मंगलवार को रिपोर्ट निगेटिव आई थी. ये वहीं परिवार है जिसके दो सदस्यों की मौत हो गयी है. एक दिन पहले इस परिवार के महिला की मौत हो गयी थी. आपको बता दें कि पति की पहले मौत हो चुकी है.

गढ़वा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, दो मुहल्ले सील

झारखंड में कोरोना महामारी लगातार पैर पसार रही है. जिले के लिए कोरोना को लेकर एक बुरी खबर है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 49 पहुंच गई है. गढ़वा में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय क्षेत्र में एक 60 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पठान टोली और उससे सटे गढ़देवी मुहल्ले को पूरी तरह सील कर दिया है.

मुख्यमंत्री विशेष सहायता एप पर 29 अप्रैल तक आवेदन देने की तिथि बढ़ी

झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री विशेष सहायता एप पर आवेदन देने की तिथि 29 अप्रैल तक बढ़ा दी है.एप के सहारे अब तक 2.21 लाख आवेदन मिले हैं. संबंधित जिलों ने 1.78 लाख आवेदनों पर स्वीकृति दे दी है. आधार नंबर कर सत्यापन होते ही मजदूरों के खाते में पैसा ट्रांसफर करने का काम शुरू कर दिया जायेगा.

झारखंड में तंबाकू बिक्री पर बैन पब्लिक प्लेस में थूका, तो जेल

झारखंड सरकार ने पूरे राज्य में सार्वजानिक जगहों पर सभी तरह के तंबाकू उत्पादों जैसे : सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला, हुक्का, खैनी, जर्दा और गुटका उपयोग पर बैन (पूर्ण प्रतिबंध) लगा दिया है. साथ ही तमाम तरह के तंबाकू उत्पादों की बिक्री भी प्रतिबंधित कर दी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने इससे संबंधित एक आदेश जारी कर दिया है. विभाग द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि पान मसाला, खैनी, जर्दा और गुटका खाकर जहां-तहां थूकने से कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता है. आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के आलोक में सार्वजनिक जगहों पर थूकना एक दंडनीय अपराध होगा और इस पर जुर्माना के साथ-साथ छह महीने की जेल भी हो सकती है.

अर्णब गोस्वामी के खिलाफ कई शहरों में FIR, LIVE टीवी शो में सोनिया पर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप

गढ़वा में कारोना की इंट्री

गढ़वा में इससे पहले कोई मामला सामने नहीं आया था. मंगलवार को राज्य में एक भी कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया था जबकि सोमवार को चार लोग संक्रमित पाये गये थे. नये मामलों के साथ रांची में कुल 28 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इसके अलावा बोकारो में संक्रमितों की संख्या 10 हो गयी है. हजारीबाग में तीन, धनबाद और सिमडेगा में दो-दो, गिरिडीह, कोडरमा, गढ़वा तथा देवघर में भी एक एक व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में इस समय 37 संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

नितिन मदन कुलकर्णी ने दी जानकारी

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डा. डीके सिंह ने बताया कि हिंदपीढ़ी के तीन लोगों को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया और उन्हें रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. पिछले सप्ताह इनमें से एक युवक के भाई को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि रांची में बुधवार को संक्रमित मिले तीनों व्यक्ति दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे लोगों के संपर्क में आए थे.

मरीजों की संख्या बढ़कर 49

झारखंड में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के चार नये मामले सामने आने से प्रदेश में इस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हो गयी जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है. नये मामलों में तीन रांची से हैं जबकि एक मामला गढ़वा से है. रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में तीन संक्रमित मरीज सामने आये हैं. वे तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. झारखंड में नौ लोग अब तक स्वस्थ घोषित किये जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें