लाइव अपडेट
गुरुवार को 207 नये मामले मिले
झारखंड में पिछले 2 दिनों के मुकाबले गुरुवार (16 जुलाई, 2020) को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के 207 नये मामले आये हैं. वहीं, 28 लोग ठीक भी हुए हैं. हालांकि, एक दिन में राज्य में 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है. राज्य में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,783 पहुंच गयी है. गुरुवार को मिले नये कोरोना वायरस संक्रमण में चतरा जिले में 10, धनबाद में 13, दुमका में 2, पूर्वी सिंहभूम में 4, गढ़वा में 32, गिरिडीह में 7, गोड्डा में 3, गुमला में 5, हजारीबाग में 26, जामताड़ा में 3, खूंटी में 1, कोडरमा में 27, लोहरदगा में 5, पाकुड़ में 5, पलामू में 9, रांची में 41, सिमडेगा में 10 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 4 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.
रांची के सदर, गोंदा और लालपुर थाना प्रभारी कोरोना संक्रमित
रांची जिला के सदर थाना के अलावा गोंदा थाना और लालपुर थाना के थाना प्रभारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इससे पहले हिंदपीढ़ी थाना के थाना प्रभारी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इस तरह से अब तक कुल 4 थाना प्रभारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा रांची के एसएसपी के बॉडीगार्ड भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
पश्चिमी सिंहभूम में कोरोना से पहली मौत
पश्चिमी सिंहभूम में गुरुवार (16 जुलाई, 2020) को कोरोना वायरस से एक 83 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गयी है. उक्त वृद्ध महिला चाईबासा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित राजेश्वरी इंक्लेव में अपने बेटे-बहू के साथ रहती थी. मृत वृद्ध महिला का पुत्र चाईबासा के रुंगटा माइंस में कार्यरत है. उक्त वृद्ध महिला पूर्व से हार्ट (पेसमेकर) के साथ ही हाइपटेंशन, डायबिटीज की मरीज थी. जिला प्रशासन द्वारा उसे चाईबासा में आइसोलेट करने की जगह मंगलवार (14 जुलाई, 2020) को जमशेदपुर के टीएमएच हॉस्पिटल रेफर किया था, जहां गुरुवार (16 जुलाई, 2020) दोपहर 2.30 बजे के करीब वृद्ध महिला कोरोना से जिंदगी की जंग हार गयी.
एसबीआई, धुर्वा का एक अधिकारी कोरोना संक्रमित
राजधानी रांची के धुर्वा स्थित एसबीआई हटिया ब्रांच का एक अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया है. इस अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद सुरक्षा के तौर बैंक परिसर को सैनिटाइज किया गया है. मालूम हो कि बुधवार को रांची जिले में 71 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.
रांची डीसी ने करायी कोरोना जांच
रांची के नये डीसी छवि रंजन ने पदभार संभालने के बाद एहतियातन अपनी कोरोना जांच करायी. जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है. पिछले 2 दिनों में रांची जिला में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. 14 जुलाई, 2020 को जहां रांची जिले में 59 कोरोना संक्रमित पाये गये थे, वहीं 15 जुलाई को 71 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.
होम कोरेंटिन से बाहर निकले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगभग आठ दिनों के बाद होम कोरेंटिन से बाहर निकले और झारखंड मंत्रालय पहुंचे.
जांच के लिए तीन ट्रूनेट मशीन मंगायेगा रिम्स
रिम्स में कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट देने में समय लग रहा है, क्योंकि रिम्स माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांच सैंपल का लोड बढ़ गया है. इमरजेंसी जांच दो ट्रूनेट मशीन से की जा रही है, लेकिन इससे भी लोड कम नहीं हो पा रहा है. ऐसे में रिम्स प्रबंधन द्वारा तीन नयी ट्रूनेट मशीन की मांग की गयी है.
57 मरीज लौटे घर
पिछले 24 घंटे में राज्य भर में 57 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. इनमें से धनबाद के 23, पलामू के 10 के अलावा देवघर, दुमका, रांची, कोडरमा, सरायकेला और चतरा के मरीज शामिल हैं.
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद वाणिज्यकर कार्यालय बंद
वाणिज्यकर विभाग के उपायुक्त स्तर के अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद रांची के प्रोजेक्ट भवन स्थित वाणिज्यकर प्रमंडलीय कार्यालय को बंद कर दिया गया है.
14.98 दिन हैं कोरोना मामलों के दोगुना होने की दर
इस समय राज्य में कोरोना की वृद्धि दर 4.74 प्रतिशत है. जबकि मामलों के दोगुना होने की दर 14.98 दिन है. इस लिहाज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगस्त के महीने तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9000 के पार पहुंच जायेगी.
कोरोना संक्रमितों को नहीं मिला बेड
रांची में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 71 नये मामले सामने आने के बाद सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 344 हो गयी है. मरीजों क संख्या बढ़ने के कारण उन्हें बेड नहीं मिल पा रहा है. बेड नहीं होने के कारण रिम्स ने छह संक्रमित मरिजों को वापस लौटा दिया.
बैकलॉग में है 12,771 सैंपल
राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण की जांच के लिए दो लाख आठ हजार 841 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से एक लाख 96 हजार 70 सैंपलों की जांच हो चुकी है. 12771 सैंपल बैकलॉग में हैं.
पश्चिमी सिंहभूम में है सबसे ज्यादा एक्टिव केस
पश्चिमी सिंहभूम में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 392 हैं. इसके मुकाबले वहां बेड की कुल संख्या 1199 हैं जो राज्य के दूसरे जिलों के मुकाबले ज्यादा है.
बेड बढ़ाने की हो रही व्वस्था
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि राजधानी रांची को छोड़कर अन्य जिलों में कोरोना के एक्टिव मामलों के लिए बेड की संख्या पर्याप्त है. पर रांची में एक्टिव केस बढ़ने से बेड की संख्या में कमी आ रही है. इस लिए अब बेड की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है.
रांची में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 344
रांची में कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा तेजी से फैल रहा है. बुधवार को 71 नये मामले आने के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 344 हो गयी है. जबकि रांची के कोविड-19 अस्पतालों में सिर्फ 328 बेड की ही व्यवस्था है.
4.74 फीसदी की दर से बढ़ रहे मामले
झारखंड मे कोरोना की रफ्तार ने तेजी पकड़ ली है. 4.74 फीसदी की दर से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में तो कोरोना के रिकॉर्ड 316 नये मामले दर्ज किये गये. राजधानी रांची फिर से हॉटस्पॉट बनने की राह पर है.