लाइव अपडेट
हिंदपीढ़ी सहित कई रांची के कई इलाके कंटेनमेंट जोन से मुक्त, मिलेगी छूट
दो माह तक पूरी तरह सील रहने के बाद हिंदपीढ़ी के कुछ इलाकों को जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया है. इन इलाकों में हाल के दिनों में जिला प्रशासन द्वारा सर्वे और स्क्रीनिंग का कार्य बड़े पैमाने पर किया गया था. जिसमें किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं पाये गये थे. इसके बाद जिला प्रशासन ने हिंदपीढ़ी के लेक रोड, पुरानी रांची, निजाम नगर, नूर नगर व छोटा तालाब, बंगाली पाड़ा के आसपास के इलाके से सील हटाने का निर्णय लिया है.
इस संबंध में मंगलवार को सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने हिंदपीढ़ी के लोगों के साथ गुरुनानक स्कूल में बने कमांड एंड कंट्रोल रूम में बैठक की. निर्णय लिया गया कि जिन क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मरीज लंबे समय से नहीं मिले हैं तथा जिन क्षेत्रों में सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है, वैसे क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया जायेगा. इन जगहों पर बुधवार से दुकानें खुल सकेंगी. हालांकि कुछ पाबंदियां जारी रहेंगी.
झारखंड में आज 14 नये पॉजिटिव मामले सामने आये, राज्य में संक्रमितों की संख्या 422 हुई
रांची : झारखंड में मंगलवार 26 मई को 14 नये कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं. नये मरीजों के मिलने से राज्य में सक्रमितों की संख्या बढ़कर 422 हो गयी है. संक्रमितों में 3 पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर और अनंतपुर से हैं. वहीं, गढ़वा और धनबाद से 3-3, पलामू से 2 और कोडरमा और जमशेदपुर 1-1 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही एक मृत प्रवासी मजदूर का भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. यह मजदूर पिछले दिनों सिकिदरी घाटी में हुई सड़क दुर्घटना में मारा गया था.
धनबाद में दो लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव मिले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 412 हुई
रांची के डीसी ने खेलगांव स्थित कोरेंटिन सेंटर का किया दौरा, दिये जरूरी निर्देश
मंगलवार को उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने खेलगांव स्थित कोरेंटिन सेंटर एवं ट्रांजिट शेल्टर होम का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न सेंटर पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. ट्रांजिट शेल्टर होम से खुलनेवाली इंटर डिस्ट्रिक्ट एवं इंटर स्टेट बसों का मुआयना करने के पश्चात प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को प्रवासी श्रमिकों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया. इसके साथ ही उन्होंने किसी भी समस्या की स्थिति में या किसी आवश्यक जरूरत को सीधे उनके संज्ञान में लाने को कहा.
जमशेदपुर से कोरोना संक्रमण का एक और मामला
जमशेदपुर से एक और कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 410 हो गयी है.
जामताड़ा से एक कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि
धनबाद के साथ ही आज जामताड़ा मे भी एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. जामताड़ा से संक्रमण का यह तीसरा मामला है.
धनबाद की युवती मिली कोरोना संक्रमित
धनबाद के सिंदरी में सीए की छात्रा कोविड 19 पॉजिटिव पायी गयी है. वह नयी दिल्ली से धनबाद आयी थी. सोमवार रात को इसने निजी अस्पताल में अपने स्वाब की जांच करायी थी. इसकी जांच रिपोर्ट की जानकारी उपायुक्त एवं सिविल सर्जन को दी गयी. इसके बाद आज सुबह उसकी दुबारा जांच करायी गयी. जांच के बाद उस लड़की को कोविड अस्पताल (सेंट्रल हॉस्पिटल) जगजीवन नगर में भर्ती कराया गया. उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि पॉजिटिव पायी गयी युवती का उपचार कोविड अस्पताल में शुरू हो गया है.
पश्चिमी सिंहभूम से मिले तीन कोरोना पॉजिटिव
पश्चिमी सिंहभूम से भी तीन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. तीनों संक्रमित प्रवासी मजदूर हैं. तीनों मरीज चाईबासा, कुमारडुंगी और टोटो प्रखंड के रहने वाले हैं.
प्रवासी मजदूर है पलामू से मिला कोरोना मरीज
पलामू से मिला कोरोना संक्रमित मरीज प्रवासी मजदूर है. वह दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से पलामू आया था. मरीज में कोरोना के कोई भी लक्षण (Asymptomatic) दिखाई नहीं था. पलामू उपायुक्त डॉ. शांतनु अग्रहरि ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पलामूवासियों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है. पलामू पहुंचते ही मरीज़ को सबसे पहले कोरिंटन सेंटर में रखा गया था. वह पलामें में किसी के संपर्क में नहीं आया था. फिलहाल उसे पीएमसीएच के कोविड केयर सेन्टर (Covid-19 Care center) में शिफ्ट कराया जा रहा है. उपायुक्त ने पलामुवासियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें तथा अपने घरों में रहें.
प्रवासी मजदूर है पलामू से मिला कोरोना मरीज
पलामू से मिला कोरोना संक्रमित मरीज प्रवासी मजदूर है. वह दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से पलामू आया था. मरीज में कोरोना के कोई भी लक्षण (Asymptomatic) दिखाई नहीं था. पलामू उपायुक्त डॉ. शांतनु अग्रहरि ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पलामूवासियों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है. पलामू पहुंचते ही मरीज़ को सबसे पहले कोरिंटन सेंटर में रखा गया था. वह पलामें में किसी के संपर्क में नहीं आया था. फिलहाल उसे पीएमसीएच के कोविड केयर सेन्टर (Covid-19 Care center) में शिफ्ट कराया जा रहा है. उपायुक्त ने पलामुवासियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें तथा अपने घरों में रहें
सिल्ली से 10 नये मामले आये सामने
रांची के सिल्ली प्रखंड से भी कोरोना संक्रमण के 10 नये मामले सामने आये हैं. सभी प्रवासी बताये जा रहे हैं. सिल्ली के बंता गोड़ाडीह, अजयगढ़, बकुआडीह और बह्मनी गांव से कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. रांची के सिल्ली प्रखंड से पहली बार कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है.