23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand Updates: झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंची, 99 मरे

Jharkhand News, Jharkhand Coronavirus LIVE Updates, Covid19 in Jharkhand: रांची : झारखंड में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 791 केस सामने आये हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में 4 लोगों की मौत की बात कही जा रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि की गयी है. मीडिया के मुताबिक, हजारीबाग, देवघर और जमशेदपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि सरकारी आंकड़ों में सिर्फ हजारीबाग में एक व्यक्ति की मौत की बात कही गयी है. बुधवार को जारी सरकारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 9,668 हो गयी है. इस वक्त 5,590 एक्टिव केस झारखंड में हैं, जबकि 3,984 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 94 लोगों की इस वैश्विक महामारी से मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा 1,453 कोरोना पॉजिटिव केस राजधानी रांची में हैं. यहां कुल 20 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि कुल 1,911 लोग इससे संक्रमित हुए हैं. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम का नंबर आता है, जहां 1,596 लोग अब तक संक्रमित हुए हैं. इनमें 24 की मौत हो गयी है. इस वक्त इस जिला में 1,053 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं.

लाइव अपडेट

रांची, हजारीबाग और देवघर में 5 लोगों की कोरोना से मौत

कोरोना वायरस के संक्रमण ने बुधवार को रांची, हजारीबाग और देवघर में कुल 5 लोगों की जान ले ली. इसके साथ ही राज्य में इस वैश्विक महामारी की वजह से मरने वालों की संख्या 99 हो गयी. रांची में सबसे ज्यादा 3 लोगों की मौत हुई, तो हजारीबाग और देवघर में एक-एक व्यक्ति ने आज दम तोड़ दिया.

77 लोग स्वस्थ होकर घर गये

झारखंड में बुधवार को 77 लोगों ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ होकर अपने घर गये. इनमें सबसे ज्यादा 16 लोग हजारीबाग के हैं, जबकि पलामू के 15 और कोडरमा के 13 लोग कोरोना से जंग जीत गये हैं. बोकारो के 6, दुमका के 3, पूर्वी सिंहभूम के 7, गढ़वा के 1, लोहरदगा के 3, रांची के 9 और सरायकेला के 4 लोग स्वस्थ हुए हैं.

रिम्स के 23 लोगों समेत गढ़वा, रामगढ़ और पलामू में 63 कोरोना पॉजिटिव मिले

झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के 23 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके अलावा पलामू में 34, गढ़वा में 5 और रामगढ़ में 1 व्यक्ति में इस जानलेवा वायरस का संक्रमण मिला है. इस तरह राज्य में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 9,934 हो गयी है. रिम्स में बुधवार को 565 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 499 की रिपोर्ट निगेटिव आयी.

झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंची, 98 मरे

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 10 हजार के करीब पहुंच गयी है. वहीं, मरने वालों का आंकड़ा भी 100 के करीब पहुंच गया है. बुधवार (29 जुलाई, 2020) को रात 8 बजे तक 193 कोरोना के नये मरीज मिले हैं, जिसको मिलाकर इस वैश्विक महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या राज्य में 9,861 हो गयी है. वहीं, रांची में 3 और देवघर में एक व्यक्ति की मौत के साथ मृतकों की संख्या 98 पहुंच गयी है.

कोरोना से झारखंड में 4 लोगों की मौत, 193 नये पॉजिटिव मरीज मिले

कोरोना वायरस के संक्रमण से झारखंड में बुधवार (29 जुलाई, 2020) को 4 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, रात 8 बजे तक राज्य में 193 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा 33 संक्रमित लोग पलामू जिला में मिले हैं. चतरा में 32, रांची में 25, पूर्वी सिंहभूम में 24, पश्चिमी सिंहभूम में 18, रामगढ़ में 14, पाकुड़ में 10-10, गढ़वा में 8, गुमला में 7, खूंटी में 4, लातेहार, गिरिडीह में 3-3, गुमला, हजारीबाग में 2-2, लोहरदगा, देवघर, दुमका व सरायकेला में -1-1 संक्रमित मरीज मिले हैं.

जामताड़ा में दो वर्ष के बच्चा सहित छह लोग कोरोना से संक्रमित

जामताड़ा जिला में पिछले 24 घंटे में 6 कोरोना से संक्रमित लोग मिले हैं. इसमें एक 2 वर्ष का बच्चा भी है. मंगलवार देर रात से बुधवार शाम तक जिले में छह कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. किसी को भी आइसोलेट नहीं किया जा सका है. बताया गया है कि जैसे ही संक्रमण की पुष्टि हुई, परिजनों ने उसे गिरिडीह भेज दिया. लेकिन, प्रशासन को जानकारी मिली, तो सभी लोगों को कोरेंटिन किया जा रहा है.

धनबाद में अब तक 14 लोगों की जान ले चुका है कोविड19

धनबाद जिला के कोविड-19 अस्पताल में बुधवार को कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत हो गयी. कतरास निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. 12 दिन पहले उनमें कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. मंगलवार को ही उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी थी. जिला में अब तक कोरोना से 14 लोगों की मौत हो चुकी है. जो लोग अब तक कोरोना से मरे हैं, वे कतरास, भूली, बलियापुर, निरसा, झरिया व अन्य क्षेत्र के हैं.

15 अगस्त मनाना है, तो करना होगा यह काम

अगर आपके मन में सवाल है कि 15 अगस्त आ रहा है. स्वतंत्रता दिवस कैसे मनायेंगे, तो उसको लेकर भी गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी किये हैं. इसमें कहा गया है कि मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही आप स्वतंत्रता दिवस मना पायेंगे. यदि ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं मिलेगी.

सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य

भारत सरकार की ओर से जारी नयी गाइडलाइन में स्पष्ट कहा गया है कि सार्वजनिक स्थलों पर पहले की तरह मास्क पहनना अनिवार्य होगा. भीड़-भाड़ वाले आयोजनों पर पाबंदी जारी रहेगी. किसी भी शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोग एक बार में जमा नहीं होंगे. अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं होगी.

बुजुर्गों, महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों पर जारी रहेगी पाबंदी

गृह मंत्रालय ने अनलॉक 3 की जो गाइडलाइन जारी की है, उसमें कहा गया है कि 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों, गंभीर बीमीरियों से जूझ रहे लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी पहले की तरह जारी रहेगी.

1 अगस्त से रात का कर्फ्यू खत्म

गृह मंत्रालय ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसमें कहा गया है कि 1 अगस्त, 2020 से रात का कर्फ्यू खत्म हो जायेगा. 5 अगस्त से जिम को भी खोलने की अनुमति गृह मंत्रालय ने दे दी है. स्कूल, कॉलेज 31 अगस्त तक पूरी तरह बंद रहेंगे. मेट्रो, सिनेमा घर, स्वीमिंग पूल को भी खोलने की अभी अनुमति नहीं दी गयी है.

अनलॉक 3 के गाइडलाइंस जारी, जानें झारखंड में क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद

कोरोना वायरस के संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच भारत सरकार ने अनलॉक 3 (Unlock -3) के गाइडलाइंस जारी कर दिये हैं. यानी कई और चीजें, जो अभी बंद हैं, खुल जायेंगी. इसलिए आपको यह जानना जरूरी है कि क्या खुलेंगे और क्या बंद हैं. गाइडलाइंस के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन में अभी लोगों को कोई राहत नहीं मिलने जा रही है. जितनी पाबंदियां इस वक्त लगायी गयी हैं, वे पाबंदियां आगे भी जारी रहेंगी.

हजारीबाग के इस गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाया कैंप, 150 लोगों के स्वाब लिये

Coronavirus In Jharkhand Updates: झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंची, 99 मरे
Coronavirus in jharkhand updates: झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंची, 99 मरे 1

हजारीबाग जिला के चौपारण प्रखंड अंतर्गत चैथी पंचायत के कंटेनमेंट जोन ग्राम पपरो में दो लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के बाद एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद एवं डीएसपी मनीष कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग टीम ने गांव में कैंप लगाकर बुधवार को 150 लोगों के स्वाब के सैंपल लिये.

कोरोना की रोकथाम के लिए तैनात किये गये 16 लोगों को डीसी ने थमाया नोटिस

राजधानी रांची में डॉक्टर्स, जूनियर इंजीनियर, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी और स्वास्थ्यकर्मियों सहित 16 कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है. ये लोग ड्यूटी स्थल से बिना सूचना के अनुपस्थित थे. जानकारी मिली, तो रांची के उपायुक्त ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अलग-अलग जगहों पर इन लोगों को तैनात किया गया था. सभी लोगों से कहा गया है कि जल्द से जल्द प्रतिनियुक्ति स्थल पर रिपोर्ट करें.

पलामू मेडिकल कॉलेज में कोविड19 प्रयोगशाला का उद्घाटन

Coronavirus In Jharkhand Updates: झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंची, 99 मरे
Coronavirus in jharkhand updates: झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंची, 99 मरे 2

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार (29 जुलाई, 2020) को पलामू मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित वायरोलॉजी (VIROLOGY) एवं कोविड-19 (CoVID19) प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने राजधानी रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन से इसका ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

गढ़वा में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही पुलिस

Coronavirus In Jharkhand Updates: झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंची, 99 मरे
Coronavirus in jharkhand updates: झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंची, 99 मरे 3

गढ़वा जिला में लॉकडाउन के दौरान पुलिस काफी सख्ती बरत रही है. बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से लोग गढ़वा आते हैं. इसलिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन किसी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है.

कम्युनिटी ट्रांसमिशन का पता लगाने के लिए झारखंड में फिर होगा सिरो सर्वे

झारखंड में एक बार फिर सिरो सर्वे कराया जायेगा. यह बात स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने कहा है. उन्होंने कहा है कि यह सही है कि जुलाई में केस की संख्या बढ़ी है. इस दौरान सबसे अधिक जांच भी हुई है. कांटैक्ट ट्रेसिंग भी बढ़ी. सभी जिला मुख्यालयों में जांच हो रही है. जल्द ही सीएचसी स्तर पर भी जांच होगी. अभी जो भी केस मिल रहे हैं, उनमें 65 प्रतिशत का बिहार और बंगाल कनेक्शन है. इसलिए यह नहीं कह सकते कि इसलिए राज्य में अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति आ गयी है.

वेंटिलेटर पर कोरोना से लड़ रहे बुजुर्ग को चढ़ाया प्लाज्मा

मेडिका अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे डाल्टेनगंज निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग को दान किया गया प्लाज्मा चढ़ाया गया है. कोरोना संकट के बीच झारखंड में प्रयोग के तौर पर पहली बार किसी कोरोना संक्रमित की प्लाज्मा थेरेपी शुरू की गयी है. अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि प्लाज्मा चढ़ाने के बाद 24 से 48 घंटे में इसका असर दिखना चाहिए. चूंकि यह शोधपरक थेरेपी नहीं है और इसका ट्रायल ही चल रहा है. ऐसे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.

3,805 मरीज झारखंड में हुए स्वस्थ

झारखंड में 29 जुलाई की सुबह नौ बजे तक कुल 9,668 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इनमें 3,984 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक 95 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है. एक्टिव मरीजों की संख्या 5590 है.

एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत के बाद 11 सदस्यों की रिपोर्ट आयी निगेटिव

धनबाद जिला के कतरास के चौधरी परिवार के लिए मंगलवार को राहत भरी खबर आयी. कोविड-19 से पांच सदस्यों की मौत से मर्माहत परिवार के 11 सदस्यों की कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी. परिवार पर कोरोना का कहर सबसे पहले चार जुलाई को बरपा. परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला की मौत चास के एक अस्पताल में हुई. दाह संस्कार के बाद पता चला कि वह कोविड पॉजिटिव थीं. बाद में महिला के चार पुत्र भी एक-एक कर कोरोना के शिकार हुए. एक अन्य सदस्य की मौत कैंसर से हो गयी.

देवघर में सदर अस्पताल के डीएस, एएसआइ समेत 44 संक्रमित

कोरोना महामारी देवघर जिला में विस्फोटक हो गया है. मंगलवार को शाम सात बजे तक जिले में कुल 45 कोरोना संक्रमित पाये गये. इसमें सोमवार देर रात आयी रिपोर्ट में मिला पॉजिटिव केस भी शामिल हैं. संक्रमितों में सदर अस्पताल के अस्पताल उपाधीक्षक सहित बैजनाथधाम ओपी के एक एएसआइ, चितरा कोलियरी के एक सीआइएसफ जवान, डीटीओ ऑफिस के एक कर्मी समेत कई स्वास्थ्य कर्मी व उनके परिवार के लोग शामिल हैं. वहीं सदर अस्पताल से रेफर करा कर हायर सेंटर ले जाने के दौरान एक अधेड़ की मौत हो गयी है, जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है.

जमशेदपुर के टीएमएच में कोरोना से 82 वर्षीय व्यक्ति की मौत

जमशेदपुर के टीएमएच में सोमवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गयी थी. भुइयांडीह के रहने वाले 82 वर्षीय बुजुर्ग को 26 जुलाई को एडमिट कराया गया था. उन्हें कफ व सांस लेने में समस्या के साथ पुरानी बीमारी थी. जांच के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आयी. 27 जुलाई की रात उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.

98 मरीज ठीक होकर घर गये

Coronavirus In Jharkhand Updates: झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंची, 99 मरे
Coronavirus in jharkhand updates: झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंची, 99 मरे 4

झारखंड में मंगलवार को 98 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गये. बोकारो से 4, पूर्वी सिंहभूम से 15, गिरिडीह से 13, हजारीबाग से 4, जामताड़ा से 2, खूंटी से 4, साहिबगंज से 39, सिमडेगा से चार और पश्चिमी सिंहभूम से 13 मरीज स्वस्थ हुए.

झारखंड के किस जिला में कितने कोरोना मरीज मिले

मंगलवार को बोकारो से 3, चतरा से 12, देवघर से 29, धनबाद से 3, दुमका से 6, पूर्वी सिंहभूम से 79, गढ़वा से 12, गिरिडीह से 82, गोड्डा से 2, गुमला से 9, हजारीबाग से 65, जामताड़ा से 4, खूंटी से 5, कोडरमा से 42, लोहरदगा से 6, पाकुड़ से 17, पलामू से 121, रामगढ़ से 3, रांची से 231, सरायकेला से 5, सिमडेगा से 47 और पश्चिमी सिंहभूम से 8 मरीज मिले हैं.

Jharkhand Coronavirus LIVE Updates: रांची : झारखंड में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 791 केस सामने आये हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में 4 लोगों की मौत की बात कही जा रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि की गयी है. मीडिया के मुताबिक, हजारीबाग, देवघर और जमशेदपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि सरकारी आंकड़ों में सिर्फ हजारीबाग में एक व्यक्ति की मौत की बात कही गयी है. बुधवार को जारी सरकारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 9,668 हो गयी है. इस वक्त 5,590 एक्टिव केस झारखंड में हैं, जबकि 3,984 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 94 लोगों की इस वैश्विक महामारी से मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा 1,453 कोरोना पॉजिटिव केस राजधानी रांची में हैं. यहां कुल 20 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि कुल 1,911 लोग इससे संक्रमित हुए हैं. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम का नंबर आता है, जहां 1,596 लोग अब तक संक्रमित हुए हैं. इनमें 24 की मौत हो गयी है. इस वक्त इस जिला में 1,053 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें