Jharkhand News, Cm Hemant Soren News, Coronavirus Jharkhand रांची : राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक बुलायी है. जिसमें कड़े फैसले लिये जा सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि जिन जिलों में ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं, खासकर रांची और जमशेदपुर में, तो वहां साप्ताहिक लॉकडाउन लगाने पर विचार हो रहा है. इसमें शनिवार और रविवार को लॉकडाउन करने पर जोर दिया जा रहा है.
वर्तमान में दी गयी छूट पर भी सख्ती की जा सकती है. सरकार खासकर स्कूल-कॉलेज पर निर्णय ले सकती है. इसमें कक्षा बंद कर अॉनलाइन क्लास चलाने और केवल बोर्ड परीक्षा की ही अनुमति देने पर विचार चल रहा है. शिक्षा विभाग से इस बाबत रिपोर्ट मांगी गयी है.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और स्वास्थ्य सचिव केके सोन को सभी जिलों की अद्यतन स्थिति पर रिपोर्ट मंगाने का निर्देश दिया है. बैठक में रिपोर्ट रखी जायेगी. इसके बाद जिलों की स्थिति देखते हुए मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे.
-
सीएम हेमंत सोरेन ले सकते हैं सख्त फैसले
-
साप्ताहिक लॉकडाउन पर हो सकता है निर्णय