रांची : राज्य में कोरोना की तीसरी लहर कमजोर हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि राज्य में अब 25 दिन पहले वाली स्थिति हो गयी है. एक्टिव केस की संख्या 7,000 से कम हो चुकी है. विशेषज्ञ कह रहे हैं कि अगले एक सप्ताह में एक्टिव केस की संख्या घटकर 1,000 के नीचे आ जायेगी. नये संक्रमितों की तुलना में तीन गुना ज्यादा मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. साप्ताहिक संक्रमण दर भी घटकर 0.23 फीसदी तक आ गयी है.
राज्य के छह ऐसे जिले हैं, जहां एक्टिव केस 100 से नीचे आ गये हैं. गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, जामताड़ा,खूंटी और लोहरदगा में एक्टिव केस दो अंकों में सिमट गया है. रांची और पूर्वी सिंहभूम में पहले ज्यादा संक्रमित मिल रहे थे, वहां भी अब यह संख्या लगातार घट रही है, वहीं रांची में ठीक होनेवालों की संख्या नौ गुना ज्यादा हो गयी है.
कोरोना संक्रमितों की संख्या घट गयी है. रिम्स आइसीयू में अब सिर्फ दो संक्रमित हैं, वह भी एक-दो दिन में घर चले जायेंगे. एक सप्ताह में यह स्थिति और बेहतर हो जायेगी, लेकिन कोरोना गाइडलाइन को आगे भी अपने जीवन में शामिल रखना होगा.
डॉ प्रदीप भट्टाचार्या, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ
Posted By : Sameer Oraon