19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नगड़ी में रिंग रोड पर अनस ढाबा के मालिक की गोली मारकर हत्या, ऐसे दिया घटना को अंजाम

शुक्रवार शाम 4:45 बजे के करीब एक बाइक सवार तीन युवक ढाबा के बाहर पहुंचे. इनमें से एक युवक लंगड़ा कर चल रहा था. उन युवकों ने बाहर खड़े एक व्यक्ति से समसुल के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि वह अंदर घर में है. इसके बाद तीनों घर में घुस गये. समसुल हक अपने कमरे में अकेला बैठा हुआ था.

Crime in Ranchi: रांची के पिस्कानगड़ी में तीन अज्ञात अपराधियों ने नगड़ी थाना क्षेत्र के नयासराय में रिंग रोड के किनारे नवनिर्मित ‘अनस ढाबा’ में घुस कर संचालक समसुल हक (47) की गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात शुक्रवार शाम 4:45 बजे हुई. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर टुंडूल की ओर भाग निकले. वारदात की सूचना मिलते ही नगड़ी थाना प्रभारी रोहित कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वहीं, एफएसएल की टीम भी मौका-ए-वारदात पर जांच के लिए पहुंची थी.

शुक्रवार शाम 4:45 बजे के करीब एक बाइक सवार तीन युवक ढाबा के बाहर पहुंचे. इनमें से एक युवक लंगड़ा कर चल रहा था. उन युवकों ने बाहर खड़े एक व्यक्ति से समसुल के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि वह अंदर घर में है. इसके बाद तीनों घर में घुस गये. समसुल हक अपने कमरे में अकेला बैठा हुआ था. आशंका जतायी जा रही है कि समसुल और उन तीनों युवकों के बीच कुछ कहासुनी हुई, जिसके बाद तीन में से एक ने पिस्टल निकाल कर समसुल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. दो गोलियां सिर में, एक पैर में और दो पेट में लगी, जिससे समसुल की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद अपराधी फरार हाे गये. उनके जाने के बाद ढाबे में काम कर रहा मजदूर कमरे में पहुंचा, तो समसुल का शव खून से लथपथ पड़ा देखा. उसने तुरंत इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. इसके बाद लोगों ने नगड़ी थाना को घटना की सूचना दी.

ढाबा के स्टाफ का मोबाइल छीन लिया था

घटना की सूचना मिलने के बाद टुंडूल दक्षिणी के पूर्व मुखिया फिरोज आलम, नगड़ी के पूर्व जिला परिषद सदस्य ऐनुल हक, समसुल का चचेरा भाई इम्तियाज आलम, परवेज आलम सहित कई रिश्तेदार रिम्स पहुंचे. इम्तियाज ने बताया कि पिछले शुक्रवार को भी एक बाइक पर तीन लोग पहुंचे थे. उसमें भी एक युवक लंगड़ कर चल रहा था. उन लोगों के ढाबा के स्टाफ से समसुल हक के बारे में पूछताछ की थी. साथ ही हथियार सटा कर उसका मोबाइल भी छीन लिया था. तब नगड़ी थाना में मोबाइल खोन का सनहा दर्ज कराया गया था. लोगों ने आशंका जतायी कि हो सकता है, जिन लोगों ने स्टाफ का मोबाइल छीना था, उन्हीं ने समसुल की हत्या की हो.

  • बाइक पर आये थे तीन अपराधी, हत्या करने के बाद टुंडूल की ओर भाग निकले

  • सिर में दो, पैर में एक और पेट में दो गोलियां लगने से समसुल ने मौके पर दम तोड़ा

ग्रामीणों ने कहा : 24 घंटे में हो अपराधियों की गिरफ्तारी

घटना की सूचना पाकर ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो और डीएसपी प्रवीण कुमार के अलावा मनीष कुमार, विवेक कुमार, प्रदीप केसरी सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. ग्रामीणों के अनुसार, समसुल का एक बेटा और एक बेटी है. वह इसी होटल से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. लोगों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व भी कुछ लोग समसुल के नवनिर्मित ढाबा पर आये थे और उनके साथ कुछ झड़प भी हुई थी. ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन से 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. कहा है कि वे पुलिस को सहयोग के लिए तैयार हैं.

हजारीबाग में कोचिंग संचालक को मारी गोली, हालत गंभीर, रांची रेफर

हजारीबाग में जमीन को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने हजारीबाग के ‘द पाणिनी आइएएस कोचिंग’ के संचालक डॉ प्रकाश को गोली मारकर घायल कर दिया. वारदात शहर के कनहरी रोड डीएवी स्कूल के पास शुक्रवार शाम 5:00 बजे हुई. डॉ प्रकाश के पेट में तीन गोलियां लगी हैं. घायल अवस्था में उन्हें हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लाया गया. यहां से उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, पुलिस ने गोली चलानेवाले अशोक साव को दोनली बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, उसके साथ घटना के वक्त मौजूद अन्य लोग फरार हैं. डॉ प्रकाश कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी भी हैं. इनका परिवार हजारीबाग के बरकट्ठा में रहता है.

Also Read: जमशेदपुर में पिस्तौल लेकर घूम रहे बदमाशों ने पुलिस पर किया हमला, दो एएसआई घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें