14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: झारखंड की राजधानी रांची में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी कमल भूषण की गोली मारकर हत्या

Jharkhand Crime News: झारखंड की राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए अपराधियों ने आज दिनदहाड़े जमीन कारोबारी कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी. रांची के पंडरा ओपी स्थित देवी मंडप रोड में अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है.

Jharkhand Crime News: रांची के जमीन कारोबारी कमल भूषण की अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने श्री भूषण को चार गोली मारी. इससे वे मौके पर ही गिर गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स ले जाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दिनदहाड़े जमीन कारोबारी की हत्या

झारखंड की राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए अपराधियों ने आज दिनदहाड़े जमीन कारोबारी कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी. रांची के पंडरा ओपी स्थित देवी मंडप रोड में अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. जमीन कारोबारी घर से निकलकर किसी से मिलने जा रहे थे. इसी दौरान घात लगाये अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: रांची के जमीन कारोबारी कमल भूषण की गोली मारकर हत्या

अपराधियों ने चार गोली मारी

बताया जा रहा है कि जमीन कारोबारी कमल भूषण किसी से मिलने जा रहे थे. इसी दौरान फोन आने पर वे गाड़ी से उतर गये और बातचीत करने लगे. तभी घात लगाये अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. अपराधियों ने जमीन कारोबारी को चार गोली मारी है. एक गोली सिर में लगी है, जबकि तीन शरीर के अन्य हिस्सों में लगी है. गोली लगते ही श्री भूषण गिर गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कहा जा रहा है कि अपराधी बाइक पर सवार थे और उनकी हर गतिविधि पर नजर रख रहे थे. मौका मिलते ही अपराधियों ने वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: Mandar Assembly Byelection: रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 6 जून तक होगा नामांकन

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें