17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रांची में पत्नी की हत्या के बाद युवक ने लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट, ऐसे हुआ खुलासा

राजधानी रांची में एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की, फिर शव को ठिकाने लगा दिया. घटना के 5 दिन बाद थाना जाकर उसने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई. एक कुत्ते की वजह से मामले का खुलासा हो पाया.

रांची, जितेंद्र : रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र के जिंतुबेड़ा में एक शख्स ने डंडा से मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी, फिर उसके शव को खेत के किनारे दफना दिया. इसके बाद पति ने पत्नी के गायब हो जाने का सनहा भी दर्ज करा दिया. जानकारी के मुताबिक जिंतुबेड़ा निवासी शंकर महतो का विवाह डेढ़ साल पहले पिठोरिया थाना क्षेत्र के सिद्दी, चंदवे निवासी सविता के साथ हुआ था. शंकर हमेशा शराब के नशे में सविता के साथ मारपीट करता था. 20 अक्टूबर को सविता पति शंकर के साथ पास में स्थित अपने खेत गयी थी. इसी दौरान शंकर शराब पीने के लिए जाने लगा, सविता ने उसे रोका और शराब पीने से मना किया. जिसके शंकर ने गुस्से में आकर सविता के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया, जिससे मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई. घटना के बाद शंकर ने खेत के किनारे गड्ढ़ा किया और शव को उसमें डालकर उसपर मिट्टी डाल दिया.

ऐसे हुआ खुलासा

25 अक्टूबर को शंकर ने अनगड़ा थाना में सविता के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करायी. 2 नवंबर की शाम को ग्रामीणों की सूचना पर अनगड़ा पुलिस ने शव जब्त किया. बताया गया कि कुत्ते के नोंचने से शव का 1 पैर बाहर निकल गया था. सीओ राजू कमल की मौजूदगी में देर रात शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया. शव की पहचान सविता के रूप में की गयी. बाद में पुलिस पूछताछ में शंकर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी और कुदाल भी बरामद की.

सिकिदिरी में प्लास्टिक के बोरे में बंधा युवक का शव बरामद

इधर, सिकिदीरी थाना की पुलिस ने शुक्रवार की पूर्वाह्न 11 बजे नवागढ़ पंचायत के सोसो डेगा डेगी पुल के नीचे से एक अज्ञात युवक का शव प्लास्टिक के बोरा में बंधा हुआ बरामद किया. बोरे के अंदर शव का हाथ पैर भी रस्सी से बंधा हुआ था. मृतक ब्लू रंग का जींस पैंट व ब्रीज लिखा फूल बाह का वुलेन टी शर्ट पहने हुए है. मृतक के पोकेट से खैनी का पुड़िया बरामद किया गया है. इसकी उम्र करीब तीस साल बताई जा रही है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पायी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. सिकीदिरी थाना प्रभारी सत्यप्रकाश रवि ने बताया कि मृतक के शरीर में मारपीट के निशान हैं. आशंका है कि हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंक दिया गया है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण बताया जा सकता है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Also Read: रिम्स हॉस्टल के पीछे झुलसा मिला पीजी कर रहे डॉ मदन का शव, हत्या-आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें