9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : नागपुरी फिल्म निर्माता व सीसीएल कर्मी ने की पत्नी की गोली मारकर हत्या, पुलिस के सामने ऐसे खुल गया राज, पिस्टल के साथ हुआ गिरफ्तार

Jharkhand Crime News, रांची न्यूज (राजेश वर्मा) : रांची जिले के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में आरा गेट बढ़काटोली में सनकी पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी रेखा आइंद की गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना आज शुक्रवार की अहले सुबह की है. रेखा के पीठ पर एक गोली मारी गई है. हत्या के बाद आरोपी पति ख्रीस्तपेन आइंद अज्ञात अपराधियों द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने की शिकायत लेकर टाटीसिलवे थाना पहुंचा, जहां पुछताछ के दौरान शक होने पर पुलिस ने ख्रीस्तपेन से सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान उसने स्वयं हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने आरोपी सीसीएल कर्मी पति को पिस्टल एवं गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Jharkhand Crime News, रांची न्यूज (राजेश वर्मा) : रांची जिले के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में आरा गेट बढ़काटोली में सनकी पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी रेखा आइंद की गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना आज शुक्रवार की अहले सुबह की है. रेखा के पीठ पर एक गोली मारी गई है. हत्या के बाद आरोपी पति ख्रीस्तपेन आइंद अज्ञात अपराधियों द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने की शिकायत लेकर टाटीसिलवे थाना पहुंचा, जहां पुछताछ के दौरान शक होने पर पुलिस ने ख्रीस्तपेन से सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान उसने स्वयं हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने आरोपी सीसीएल कर्मी पति को पिस्टल एवं गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी सीसीएल कर्मी ने हत्या का कारण पत्नी का किसी अन्य से अवैध संबंध बताया. आरोपी पति को लेकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं आवश्यक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घर के पीछे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल एवं पांच गोली बरामद कर ली है, जिसे आरोपी ने हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए प्लास्टिक में लपेटकर घर के पीछे फेंक दिया था.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, किन-किन जिलों में हो सकती है बारिश, कब तक प्री मानसून वज्रपात की है आशंका, येलो अलर्ट जारी

आरोपी नागपुरी फिल्म निर्माता है. नागपुरी एक्ट्रेस से इसका अवैध संबंध था. स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी ख्रीस्तपेन आइंद मूल रूप से सिमडेगा का रहने वाला है. नामकुम के आरा गेट में घर बनाकर परिवार के साथ रहता था. आरोपी सीसीएल दरभंगा हाऊस में कर्मी के अलावा नागपुरी फिल्म भी निर्माता था. उसका नागपुरी एक्ट्रेस से अवैध संबंध था. जिसे लेकर अक्सर पति-पत्नी में झगड़ा होता था. वह पत्नी के नाम की जमीन बेचना चाहता था, जबकि पत्नी हमेशा मना करती थी.

Also Read: Durga Soren Death Anniversary 2021 : दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, बोले-झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका के लिए हमेशा किये जायेंगे याद

जानकारी के अनुसार फिल्म निर्माण को लेकर आरोपी काफी कर्ज में डूब चुका था. कर्जा चुकाने के लिए ख्रीस्तपेन पत्नी रेखा के नाम से ली गई जमीन को बेचना चाहता था, परंतु रेखा हमेशा जमीन बेचने का विरोध करती थीं. आरोपी ने नागपुरी एक्ट्रेस से शादी करने एवं पत्नी के नाम की जमीन बेचकर कर्ज से मुक्त होने की नीयत से पत्नी की हत्या की होगी. ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है. मृतका रेखा एवं ख्रीस्तपेन के दो बेटे एवं एक चार साल की बेटी है. बेटे की उम्र 21 एवं 18 साल है. रांची जिले के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में नागपुरी फिल्म निर्माता ने की पत्नी की गोली मारकर हत्या तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Also Read: प्रभात खबर इंपैक्ट : कोरोना काल में झाड़ फूंक करा रहे थे गुमला के ममरला के ग्रामीण, पेड़ के नीचे लगा कोरोना जांच कैंप

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें