18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेमडेसिविर केस के गवाह की तीसरे मंजिल की फ्लैट से गिरने से मौत, बेटा रोनित रंजन ने जतायी हत्या की आशंका

रेमडेसिविर केस के सरकारी गवाही राकेश रंजन की तीसरे फ्लैट से गिरने की वजह से मौत हो गयी. पुत्र रोनित रंजन (14) ने सौतली मां प्रीति रंजन पर हत्या का आरोप लगाया है

रेमडेसिविर केस के सरकारी गवाह राकेश रंजन (47) की पुंदाग रोड स्थित मंगलम अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल स्थित फ्लैट से गिरने से मौत हो गयी़ राकेश रंजन की पहली पत्नी के पुुत्र रोनित रंजन (14) ने सौतली मां प्रीति रंजन पर पिता की हत्या का आरोप लगाया है़ इस संबंध में उसके बयान पर अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़

प्राथमिकी में उसने लिखा है कि उसे उसकी सौतेली मां प्रीति रंजन ने रविवार की सुबह पांच बजे बताया कि उसके पापा ने बालकोनी से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी है, जबकि रात 2:22 पर उसकी पापा से बात हुई. उन्होंने कहा कि हमको ये लोग मार देगा़ मुझे बचा लो और पटना ले चलो़ उसके बाद पापा का कॉल कट गया़ हमें शक है कि प्रीति ने साजिश के तहत पापा काे मार दिया है़ घटना 20 मार्च की सुबह तीन से चार बजे के बीच की है़

पत्नी ने कहा : तनाव में थे उनके पति :

घटना की सूचना मिलते ही अरगोड़ा पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. मजिस्ट्रेट द्वारा फर्द बयान कराने के बाद मेडिकल बोर्ड ने राकेश रंजन के शव का पोस्टमार्टम किया. उनकी पत्नी ने बताया कि पति को जान मारने की धमकी मिल रही थी, जिससे वह डेढ़ महीने से काफी तनाव में रह रहे थे.

इसके अलावा उनके ऊपर कर्ज भी था. बिजनेस के लाखों रुपये कई लोगों ने रख लिये हैं. राकेश रंजन अरगोड़ा चौक स्थित मेडिसिन प्वाइंट नामक दवा दुकान के संचालक थे़ वह अरगोड़ा थाना क्षेत्र पुंदाग रोड स्थित मंगलम अपार्टमेंट के 3-बी फ्लैट में रहते थे़ वह मूल रूप से पटना के वीर वसावन सिंह नगर के रहनेवाले थे़

राकेश रंजन की दूसरी पत्नी प्रीति रंजन ने बताया कि वह 19 मार्च को होली के दिन सुबह ही घर से निकल गये थे़ रात लगभग डेढ़ बजे नशे की हालत में वह घर लौटे. इस कारण पति और पत्नी में तकरार हुई. इसके बाद दोनों सोने चले गये़ प्रीति रंजन को यह पता नहीं चला कि वह कब उठकर किचन में गये और बालकोनी से नीचे गिर गये़.

सुबह साढ़े पांच बजे गार्ड व मॉर्निंग वॉक के लिए निकल रहे पड़ोसियों ने उन्हें घटना की सूचना दी़ पत्नी ने बताया कि वे रेमडेसिविर मामले के सरकारी गवाह बनाये गये थे़ डेढ़-दो महीने पहले उन्होंने बताया था कि उन्हें इस मामले को लेकर जान मारने की धमकी मिल रही है़

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें