14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में तीन महिलाओं को डायन बता ग्रामीणों ने मार डाला, इस साल 5 माह में 7 लोगों की हत्या

रांची के सोनाहातू में डायन बिसाही के आरोप में तीन महलाओं की हत्या कर दी गयी. ये घटना शनिवार की है. जिन लोगों की हत्या हुई है उनमें से 2 शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. आपको बता दें कि डायन बिसाही के मामले में 5 माह में 7 लोगों की हत्या हुई है.

रांची: सोनाहातू के राणाडीह में डायन बिसाही के आरोप में तीन महिलाओं की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. मृतकों में राइलू देवी (45) , ढोली देवी (60) और आलोमनी देवी शामिल हैं. घटना शनिवार की है़ दो महिलाओं के शव बरामद किये गये हैं, जबकि तीसरी महिला का शव अभी भी गायब है़ पुलिस उसकी तलाश कर रही है़ पुलिस आरोपियों में से एक महिला राइलू देवी के पति अभिमन्यु सिंह मुंडा व गांव के मुचीराम सिंह मुंडा को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

क्या है मामला :

बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात एकलव्य विद्यालय तमाड़ के छात्र राजकिशोर सिंह मुंडा (18) की सांप के डंसने से मौत हो गयी थी़ वह राणाडीह निवासी रामसकल सिंह मुंडा का पुत्र था़ घटना के बाद ग्रामीण संपेरा सह ओझा को लेकर आये. उसने ग्रामीणों को बताया कि गांव में डायन का प्रकोप है, जो गांव का कुछ दिन में सर्वनाश कर देंगी.

ओझा ने बताया था कि जिस घर में डायन है, उसी घर में एक दिन के अंदर दूसरी घटना हो सकती है. ओझा के कहे अनुसार, दूसरे दिन शुक्रवार को उसी गांव के अभिमन्यु सिंह मुंडा के पुत्र ललित सिंह मुंडा (19) को सांप ने डंस दिया. उसे इलाज के बाद बचा लिया गया़ इस घटना के बाद ओझा की बातों पर विश्वास करते हुए ग्रामीणों ने गांव में बैठक रखी. बैठक में अभिमन्यु सिंह मुंडा की पत्नी राईलू देवी (45) को डायन होने के आरोप में मारपीट करते हुए लाया गया और डायन होने की बात कबूल करने के लिए कहा गया.

इस पर राइलू देवी ने दो वृद्धाओं ढोली देवी (60) और आलोमनी देवी का नाम बता दिया. इसके बाद ग्रामीण तीनों महिलाओं को पकड़ कर राणाडीह के समीप पहाड़ पर ले गये और उनकी हत्या कर दी़ घटना के बाद गांव से सभी पुरुष भाग गये़ केवल महिलाएं ही गांव में थीं.

वह पुलिस को घटना के संबंध में बताने से इनकार कर रही थी़ बाद में मृतका राइलू देवी के मायकेवालों की निशानदेही पर पति अभिमन्यु सिंह मुंडा व गांव के मुचीराम सिंह मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया़ दोनों की निशानदेही पर दो महिलाओं राईलू देवी व ढोली देवी के शव पहाड़ से बरामद कर लिये गये, जबकि आलोमनी देवी का शव अंधेरा होने के कारण पुलिस नहीं खोज पायी.

डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी गठित :

एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि डायन हत्या मामले की जांच के लिए डीएसपी बुंडू के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है़ इस टीम में तमाड़ व सोनाहातू थाना प्रभारी को रखा गया है़ उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी थी़ घटना के बाद गांव के पुरुष भाग गये है़ं महिलाएं भी कुछ नहीं बता रही. एक शव की तलाश की जा रही है़ कुछ और आरोपियों के नाम का पता चला है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

प्रभात अपील

डायन, ओझा-गुणी, तंत्र-मंत्र, टोना-टोटका के नाम पर झारखंड में आये दिन महिलाओं की हत्या कर दी जाती है. सर्पदंश, बीमारी व अन्य कारणों से किसी की मौत होने पर तांत्रिक, आेझा-गुणी किसी को भी डायन-बिसाही करार देते हैं. इसके बाद अंधविश्वासी लोग निर्दोषों की पीट-पीट कर हत्या कर देते हैं. मानसिक रूप से विकृत लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. हम अपील करते हैं कि अंधविश्वास में पड़कर खुद को हत्यारा न बनायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें