17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: रांची के हिंदपीढ़ी में युवक की हत्या के बाद भड़का आक्रोश, 5 घरों में लगा दी आग

Jharkhand Crime News: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में स्थित लिटिल गार्डेन स्कूल के पास निजामनगर निवासी मोटू नाम का लड़का अमजद (29) से मोबाइल लूटने की कोशिश कर रहा था. अमजद के विरोध करने पर मोटू ने चाकू मार दिया, जिससे अमजद का पेट फट गया.

Jharkhand Crime News: झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi News) में एक युवक की हत्या के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क गया. गुस्साये लोगों ने 5 घरों में आग लगा दी. मामला रांची के हिंदपीढ़ी थाना (Hindpidhi Police Station) क्षेत्र का है. देर रात तक हंगामा जारी रहा. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी है.

लिटिल गार्डेन के पास हुई चाकूबाजी

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को दिन में करीब साढ़े 11 से 12 बजे के बीच हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में स्थित लिटिल गार्डेन स्कूल के पास निजामनगर निवासी मोटू नाम का लड़का अमजद (29) से मोबाइल लूटने की कोशिश कर रहा था. अमजद के विरोध करने पर मोटू ने चाकू मार दिया, जिससे अमजद का पेट फट गया.

Also Read: Ranchi Crime News: दोस्त की पत्नी के कमरे में फांसी के फंदे से झूलता मिला युवक का शव, गोलीबारी में महिला घायल

अस्पताल ले जाते समय हो गयी अमजद की मौत

स्थानीय लोग इलेक्ट्रिक रिक्शा से उसे अंजुमन अस्पताल ले जा रहे थे. रास्ते में ही अमजद ने दम तोड़ दिया. लोग उसे लेकर राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) पहुंचे. शव का पोस्टमार्टम करवाया. शाम को लोग हिंदपीढ़ी पहुंचे. अमजद का शव आते ही लोगों का आक्रोश भड़क उठा.

5 लोगों के घरों में लगा दी गयी आग

मुहल्ला के लोगों ने मोटू के भाई, उसकी मां समेत 5 लोगों के घरों पर हमला कर दिया. सभी के साथ लोगों ने जमकर मारपीट की. खबर है कि फायरिंग भी की गयी है. हंगामा और मारपीट करने के बाद लोगों ने उन सभी 5 लोगों के घरों में आग लगा दी. देर रात तक तनाव का माहौल बना हुआ था.

Also Read: Ranchi Crime: रांची में विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष की हत्या, विरोध में आज बंद रहेगा खलारी, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट : अमन तिवारी, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें