18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Cyber Crime: साइबर क्रिमिनल्स ने रांची DC की बनायी फेक WhatsApp ID, लोगों को कर रहे गुमराह

Jharkhand Cyber Crime: रांची के जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन के नाम से फेक व्हाट्सएप आईडी बनायी गयी है. इस फेक व्हाट्सएप आईडी से लोगों को गुमराह किया जा रहा है. उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि अगर इस फेक आईडी से आपसे संपर्क किया जाता है तो किसी भी तरह के झांसे में ना आएं.

Jharkhand Cyber Crime: झारखंड में साइबर अपराध के मामले थम नहीं रहे. एक की गुत्थी सुलझ नहीं पाती कि दूसरी घटना को अपराधी अंजाम दे दे रहे हैं. अब तक कई अधिकारियों की फेक आईडी बना चुके साइबर क्रिमिनल्स का दुस्साहस देखिए. इनके द्वारा अब रांची के जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन के नाम से फेक व्हाट्सएप आईडी बनायी गयी है. इस फेक व्हाट्सएप आईडी से लोगों को गुमराह किया जा रहा है. उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि अगर इस फेक आईडी से आपसे संपर्क किया जाता है तो किसी भी तरह के झांसे में ना आएं. प्रशासन द्वारा इस मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय को दी गयी है.

फेक आईडी से ना आएं झांसे में

तमाम प्रयास के बावजूद झारखंड में साइबर अपराध के मामले थम नहीं रहे. नये-नये तरीके से साइबर अपराधी लोगों को अपने झांसे में ले ले रहे हैं. आम लोगों को छोड़िए, अब ये वरीय अधिकारियों के साथ भी फ्रॉड कर रहे हैं. इनकी फेक आईडी बनाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. रांची के जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन की फेक व्हाट्सएप आईडी साइबर अपराधियों द्वारा बनायी गयी है. इतना ही नहीं, इनके नाम पर लोगों को गुमराह भी किया जा रहा है. उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि अगर इस फेक आईडी से आपसे संपर्क किया जाता है तो किसी भी तरह के झांसे में ना आएं. कार्रवाई के लिए इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय को दी गयी है.


Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: पलामू में झाड़-फूंक करने वाले की हत्या, लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला

डीसी के बाद कमिश्नर की बना दी थी फेक ह्वाट्सएप आईडी

आपको बता दें कि पलामू में भी साइबर अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. दो अधिकारियों (डीसी व कमिश्नर) का फर्जी व्हाट्सएप एकाउंट बनाया गया था. साइबर अपराधियों ने पलामू के उपायुक्त (डीसी) शशि रंजन की तस्वीर का प्रयोग करते हुए व्हाट्सएप का फर्जी एकाउंट बनाया था. इसके बाद साइबर अपराधियों ने पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त (कमिश्नर) जटाशंकर चौधरी के नाम से फर्जी व्हाट्सएप एकाउंट बनाया था. गुमला के उपायुक्त ने भी ट्वीट कर जानकारी दी थी कि मोबाइल नंबर 7814321172 से ही उपायुक्त गुमला की फेंक आईडी बनायी गयी है और जिले के कई अधिकारियों व कर्मियों को फोन कॉल एवं मैसेज भेजे गये हैं. इन्होंने भी साइबर अपराधियों के झांसे में नहीं आने की अपील की थी.

Also Read: Jharkhand Crime News: बस डिपो की जमीन को लेकर हुए विवाद में गिरिडीह में झड़प, पथराव में दो लोग घायल

रिपोर्ट : गुरुस्वरूप मिश्रा, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें