15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: साइबर अपराधियों ने व्यवसायी की एडिटेड अश्लील वीडियो दिखाकर वसूले 52,500 रुपये

व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि 16 जुलाई को दो बजे उन्हें एक मोबाइल नंबर से वीडियो कॉल आया था. लगभग दो मिनट बाद करने के बाद उन्होंने फोन काट दिया

कोतवाली थाना क्षेत्र में कॉमर्स हाउस के पीछे एक अपार्टमेंट में रहनेवाले 57 वर्षीय व्यवसायी को साइबर अपराधियों ने सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाकर उनसे 52,500 रुपये वसूल लिये. साइबर अपराधियों ने पहले उन्हें वीडियो कॉल कर एक युवती का अश्लील वीडियो दिखाया. इस दौरान स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिये व्यवसायी का भी वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. बाद में उसे एडिट कर व्यवसायी का अश्लील वीडियो तैयार कर लिया. इसके बाद व्यवसायी को पैसा के लिए ब्लैकमेल किया जाने लगा.

व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि 16 जुलाई को दो बजे उन्हें एक मोबाइल नंबर से वीडियो कॉल आया था. लगभग दो मिनट बाद करने के बाद उन्होंने फोन काट दिया. साथ ही जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था, उस मोबाइल नंबर को भी उन्होंने अपने मोबाइल फोन से डिलीट कर दिया. 17 जुलाई की सुबह करीब 10:00 बजे व्यवसायी को एक मोबाइल नंबर से कॉल आया. कॉल करनेवाले ने व्यवसायी को बताया कि आपका दो-तीन वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हुआ है.

अगर आप उसे डिलीट कराना चाहते हैं, तो एक दूसरे मोबाइल नंबर पर बात करें. व्यवसायी ने दिये गये नंबर पर संपर्क किया, तो उसने कहा गया कि आपका तीन वीडियो है, जिसे डिलीट कराने के लिए 52,500 लगेंगे. व्यवसायी ने यह रकम दो बार में केनरा बैंक में मेजर सिंह के नाम पर खाते में जमा कर दिया. इसके बाद व्यवसायी को एक अन्य मोबाइल नंबर से कॉल आया. व्यवसायी को एकाउंट में और 98 हजार रुपये जमा करने को कहा गया. तब व्यवसायी ने और पैसा देने से इनकार कर दिया. इसके बाद व्यवसायी को एक अलग मोबाइल नंबर से फोन आया और पैसा जमा करने को कहा. इसके बाद व्यवसायी ने साइबर क्राइम सेल से संपर्क किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें