24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान ! अब निवेश के नाम पर भी आपके साथ हो सकती है ठगी, गृह मंत्रालय ने किया झारखंड को सतर्क, दिया ये सुझाव

आपको निवेश करते वक्त भी सावधानी बरतने की जरूरत है क्यों कि साइबर अपराधी अब निवेश का प्रलोभान देकर भी फंसा सकते हैं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक रिपोर्ट तैयार कर झारखंड पुलिस को अलर्ट किया है. उन्होंने कहा है कि स्टॉक मार्केट में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर लोगों को ठग सकते हैं.

Latest Cyber Crime in Jharkhand रांची : आज के दौर में निवेश के तौर पर स्टॉक मार्केट बेहतर विकल्प के तौर पर उभरा है. ऐसे में साइबर ठग इसका भी फायदा उठाने की तैयारी में हैं. इसका खुलासा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय की इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर थ्रेट एनालिसिस यूनिट ने रिपोर्ट तैयार की है. स्टॉक मार्केट में निवेश कर अत्यधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर अपराधी लोगों को ठग सकते हैं.

यूनिट ने इससे जुड़ी रिपोर्ट भेजकर झारखंड पुलिस को सतर्क किया है. इसके बाद सीआइडी मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को इसकी जानकारी देते हुए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है.

यहां बता दें कि साइबर अपराधियों की देश में चल रही गतिविधि को लेकर समय-समय पर थ्रेट एनालिसिस यूनिट रिपोर्ट तैयार करती है. इसके बारे में पुलिस को जानकारी देकर साइबर अपराध नियंत्रण की दिशा में सतर्क करती है. रिपोर्ट में इसका भी उल्लेख है कि डिजिटल निवेश बढ़ा है. साइबर अपराधी निवेशक से विभिन्न माध्यमों से ठगी कर सकते हैं.

ऐसे ठगी कर सकते हैं अपराधी

साइबर अपराधी स्टॉक मार्केट में निवेशक के इच्छुक लोगों को फोन कर या मैसेज भेज कर ठगी कर सकते हैं

सोशल मीडिया के जरिये लिंक भेज कर निवेश के नाम पर अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देंगे

लिंक के जरिये डिमेट एकाउंट का फॉर्म भेजकर निवेशक के खाते की जानकारी लेकर पैसे निकाल सकते हैं

दिये गये बचने के सुझाव

किसी अनजान मैसेज या लिंक के माध्यम से लेन-देन न करें

सेबी से निबंधित सलाहकार के जरिये ही स्टॉक मार्केट में निवेश करें

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें