22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में दिवाली का बाजार सजा, कलर बटरफ्लाई से लेकर हेलीकॉप्टर पटाखों की जमकर हो रही बिक्री

बाजार में 30, 60, 100 और 120 शाॅट के पटाखे मिल रहे हैं. इसकी कीमत 650 रुपये से लेकर 2,600 रुपये तक है. बाजार में 10,000 वाला कलर चटाई भी है.

रांची : दिवाली में पटाखों की खूब बिक्री होती है. इसे लेकर पटाखों का बाजार सज गया है. पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए पटाखा कंपनियों ने बाजार में नन पॉल्यूशन वाले पटाखों की रेंज पेश की है. लोग भी ऐसे ही पटाखे पसंद कर रहे हैं. बाजार में हर वर्ग के लिए पटाखों की पूरी रेंज है. लाेगों को अधिक परेशान न होना पड़े, इसके लिए फैमिली पैक पटाखे से लेकर हर प्रकार के पटाखे मिल रहे हैं.

रोलर कॉस्टर से लेकर मल्टी शॉट की पूरी रेंज :

बाजार में कई प्रकार के पटाखे उपलब्ध हैं. इनमें कलर कोटी अनार, कलर स्मोक, रोलर कॉस्टर से लेकर मल्टी शॉट की पूरी रेंज उपलब्ध है. यही नहीं, बाजार में हेलीकॉप्टर, पॉप पॉप पेंसिल, फायर बर्ड, कलर बटरफ्लाई, मैट्रिक्स पेंसिल आदि उपलब्ध है. बच्चों के लिए छोटे अनार, चिटपुट, चकरी आदि की बिक्री हो रही है.

Also Read: झारखंड आंदोलनकारियों को दिवाली की सौगात, सम्मान राशि के लिए 4.41 करोड़ रुपये आवंटित

30 से लेकर 120 मल्टी शॉट खास :

बाजार में 30, 60, 100 और 120 शाॅट के पटाखे मिल रहे हैं. इसकी कीमत 650 रुपये से लेकर 2,600 रुपये तक है. बाजार में 10,000 वाला कलर चटाई भी है. एक बार इसमें आग लगाने पर यह लगातार देरी तक बजेगा, जिसकी कीमत 5,500 रुपये है. बाजार में कोरनेशन, अनिल आनंदा, बालाजी, चंदामामा से लेकर कई कंपनियों के पटाखे उपलब्ध हैं. यह सभी पटाखे शिवकाशी से मंगाये गये हैं.

पटाखे कीमत

कलर बटरफ्लाई 234

मैट्रिक्स पेंसिल 300

फायर बर्ड 278

हेलीकॉप्टर 178

कलर कोटी अनार 250-500

कलर स्मोक 450

रोलर कॉस्टर 1000-1100

मल्टी शॉट 650-2600

फैमिली गिफ्ट पैक कीमत

बीएमडब्ल्यू 8190

एक्सयूवी 700-6235

स्कॉर्पियो 4901

एवेंजर 3580

पल्सर 3272

एक्टिवा 2380

पो-गो 1710

सीटी 100-982

बाजार में हर प्रकार के पटाखे लाये गये हैं. सभी पटाखे शिवकाशी से मंगाये गये हैं. हेलीकॉप्टर, पॉप पॉप पेंसिल, फायर बर्ड से लेकर कलर बटरफ्लाई पटाखों की बिक्री हो रही है.

-प्रदीप सिंघानिया, प्रोपराइटर, ट्रेड फ्रेंड्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें