17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में दस-दस साल से एक ही जगह जमे हैं डॉक्टर, तबादला दो साल वालों का

जिलों में लंबे समय से जमे कई डॉक्टरों का तबादला इस बार (31 जुलाई) भी नहीं हो पाया, जबकि ये डॉक्टर नौ और 18 साल से एक ही जगह पर पदस्थापित हैं. यह चर्चा का विषय है कि स्वास्थ्य विभाग ने लंबे समय से जमे डॉक्टरों की सूची तैयार करायी, लेकिन उसके बाद भी उनका तबादला नहीं किया गया.

राजीव पांडेय

Jharkhand News: जिलों में लंबे समय से जमे कई डॉक्टरों का तबादला इस बार (31 जुलाई) भी नहीं हो पाया, जबकि ये डॉक्टर नौ और 18 साल से एक ही जगह पर पदस्थापित हैं. यह चर्चा का विषय है कि स्वास्थ्य विभाग ने लंबे समय से जमे डॉक्टरों की सूची तैयार करायी, लेकिन उसके बाद भी उनका तबादला नहीं किया गया.

33 साल से साहिबगंज में पोस्टेड हैं एक डॉक्टर

साहिबगंज में तैनात डॉ सरिता कुमारी टुडू सीएचसी के बड़हरवा में तैनात हैं. वह 33 वर्ष 10 महीना से ज्यादा दिनों से वहां तैनात हैं. साहिबगंज में पदस्थापित डॉक्टरों के बीच यह चर्चा का विषय है कि आखिर किन कारणों से उनका तबादला नहीं किया जाता है. अब तबादले में गड़बड़ी को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं. डॉ रमेश कुमार सीएचसी गोपीकंदार दुमका में तैनात थे, अब उनका तबादला दुमका के झारमुड़ी में कर दिया गया है.

रांची जिले में सिर्फ चार बदले गये

रांची जिले में तैनात 10 चिकित्सा पदाधिकारियों की सूची भेजी गयी थी, जिनमें से सिर्फ चार का तबादला हुआ है. रांची जिला द्वारा भेजी गयी सूची में तीन से चार ऐसे डॉक्टरों को छोड़ दिया गया है, जो विधानसभा और सदर अस्पताल में तैनात हैं. ये डॉक्टर स्थापना काल से ज्यादा समय से जिले में तैनात हैं.

सूची से समझें कैसे हुआ खेल

रांची

डॉक्टर का नाम पदस्थापित स्थान कितने वर्ष से हैं

डॉ उमा सिंह सदर अस्पताल नौ साल छह माह

डॉ अंजुला शेखरी हाइकोर्ट डिस्पेंसरी 11 साल नौ माह

डॉ अशोक चौधरी हाइकोर्ट डिस्पेंसरी 18 साल पांच माह

डॉ रोहित शर्मा एमओ राजभवन औषधालय 14 साल एक माह

पाकुड़

डॉ प्रेम मरांडी सीएचसी अमरापाड़ा नौ साल तीन माह

डॉ अमित रंजन सीएचसी महेशपुर नौ वर्ष दो माह

साहिबगंज

डॉ अरविंद कुमार एमओ बरहेट नौ साल 11 माह

डॉ सरिता टुडू एमओ बड़हरवा 33 साल 10 माह

बोकारो

डॉ शिवानी सिंह एमओ तेनुघाट नौ साल दो माह

डॉ कामेश्वर महतो सीएचसी नवाडीह 10 साल दो माह

डॉ फ्लोरेंसिया सीएचसी गोमिया नौ साल छह माह

धनबाद

डॉ सुधा सिंह फाइलेरिया अॉफिसर 11 साल पांच माह

डॉ श्वेता गुंजन पीचसी तोपचांची 10 साल दो माह

डॉ पंकज कुमार पीएचसी बाघमारा 10 साल तीन माह

डॉ मनीष कुमार पीएचसी बाघमारा नौ साल तीन माह

डॉ मिन्नी बालन पीएचसी बाघमारा नौ साल तीन माह

डॉ संजय कुमार पीएचसी बाघमारा नौ साल तीन माह

डॉ अशोक आनंद पीएचसी बाघमारा नौ साल तीन माह

गोड्डा

डॉक्टर का नाम पदस्थापित स्थान कितने वर्ष से हैं

डॉ प्रदीप सिन्हा सदर अस्पताल नौ साल 11 माह

खूंटी

डॉ अरविंद कुमार सदर अस्पताल नौ साल नौ माह

पश्चिमी सिंहभूम

डॉ विकास मांझी एमओ सीएचसी जगन्नाथपुर 12 साल 11 माह

सरायकेला-खरसावां

डॉ मनोरमा सिद्देस एमओ राजनगर 17 साल 11 माह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें