कोकर दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा इस बार भव्य दुर्गोत्सव का आयोजन किया जायेगा. पूजा पंडाल का निर्माण इस बार हाथी के स्वरूप में किया जा रहा है. इसमें जब हाथी का सूंड़ उठेगा, तो भक्त पूजा पंडाल में प्रवेश कर माता रानी का दर्शन कर सकेंगे. इसके अलावा हाथी का कान भी हरदम हिलता रहेगा. पूजा के सफल आयोजन को लेकर नयी कमेटी का भी गठन कर लिया गया है.
कोकर चौक से डिस्टिलरी पुल तक लगेगा लाइट गेट :
अपनी लाइटिंग को लेकर शहरवासियों के बीच अपनी पहचान रखनेवाले इस पूजा पंडाल में इस बार भी श्रद्धालुओं को जबरदस्त लाइटिंग देखने को मिलेगी. इसके लिए पूजा समिति द्वारा डिस्टिलरी पुल से लेकर कोकर चौक तक 12 बड़े विद्युत चालित गेट लगाये जायेंगे. इसमें चंद्रयान के साथ-साथ कई ऐसी चीजें दिखायी जायेंगी कि लोग वाह-वाह कर उठेंगे.
कोकर का पुराना गौरव लौटेगा :
पूजा पंडाल के निर्माण के संबंध में अध्यक्ष चंचल चटर्जी व संयोजक राजू राम ने कहा कि एक समय था जब कोकर के पूजा पंडाल व लाइटिंग की चर्चा पूरे शहर में होती थी. एक बार फिर से उसी तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है.
चंदननगर के कलाकार कर रहे लाइट व पंडाल निर्माण का काम :
पूजा पंडाल से लेकर लाइटिंग तक का काम इस बार चंदननगर के कारीगरों को सौंपा गया है. इसके अलावा प्रतिमा का निर्माण स्थानीय कलाकार द्वारा ही किया जा रहा है.
18 लाख की राशि खर्च कर हो रहा पूजा का आयोजन
मगरमच्छ से लेकर भूत तक दिखेगा :
पूजा कमेटी द्वारा सड़क किनारे कई जगहों पर मैकेनिकल लाइटें भी लगायी जायेंगी. ये लाइटें ऐसी होंगी, जो बच्चों को काफी पसंद आयेंगी. इसमें मगरमच्छ से लेकर बंदर-भूत तक दिखाये जायेंगे. इनके द्वारा कभी मुंह खोला जायेगा, तो कभी ये अपने मुंह को बंद करेंगे.