Jharkhand News, रांची न्यूज (राजीव पांडेय) : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गयी है. उन्हें रांची के मेदांता अस्पताल में देर रात भर्ती कराया गया है. डॉ तापस उनका इलाज कर रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में वे चेन्नई से इलाज करा कर लौटे हैं. लंबे समय तक वहां उनका इलाज चला था.
चेन्नई से इलाज कराकर लौटने के बाद वे बतौर शिक्षा मंत्री अपनी सेवा दे रहे थे, तभी शक्रवार देर रात उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी. इसके बाद उन्हें रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉ तापस उनका इलाज कर रहे हैं.
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले कोरोना से संक्रमित होने के बाद झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पहले रांची के रिम्स में भर्ती हुए थे. इसके बाद स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था. इनकी हालत बिगड़ती जा रही थी. उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था. ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद उनको वेंटिलेटर पर रखने का फैसला किया गया था. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए चेन्नई ले जाया गया था.
चेन्नई में झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के लिए डोनर मिल गया था और चेन्नई के एमजीएम अस्पताल के प्रबंधन एवं चिकित्सकों की निगरानी में फेफड़े का प्रत्यारोपण किया गया था. प्रत्यारोपण पूरी तरह सफल रहा था. आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित शिक्षा मंत्री की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल से चेन्नई ले जाया गया था. रांची के मेडिका में 1 अक्टूबर, 2020 से भर्ती शिक्षा मंत्री की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था, तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सलाह पर लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए उन्हें चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Posted By : Guru Swarup Mishra