17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद विभाग द्वारा नियुक्ति की गयी कंपनी के सेल्समैन रुपये की गड़बड़ी कर फरार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

उत्पाद विभाग द्वारा नियुक्त सात सेल्समैन फरार हैं. उत्पाद विभाग ने अरगोड़ा थाना में इससे संबंधित मामला दर्ज कराया है.

राजधानी रांची में शराब की बिक्री के लिए उत्पाद विभाग द्वारा नियुक्त की गयी मैनपावर कंपनी प्राइम वन वर्क फोर्स प्रालि के सेल्समैन या कर्मचारी दुकानों से रुपये की गड़बड़ी कर भाग गये हैं. अरगोड़ा चौक व हरमू बाजार स्थित शराब की दो दुकानों में लगभग सात लाख रुपये का गबन या चोरी पकड़ी गयी है. यह अंतर केवल सात दिनों (एक से छह मई 2023) के स्टॉक और बिक्री का मिलान करने पर पाया गया है.

दोनों दुकानों के कुल सात सेल्समैन फरार हैं. उत्पाद विभाग ने अरगोड़ा थाना में इससे संबंधित मामला दर्ज कराया है. एक मई के पूर्व मैनपावर कंपनियों द्वारा संचालित किये जा रहे राज्य भर के शराब दुकानों के स्टॉक व बिक्री के आंकड़ों में भारी गड़बड़ी की आशंका जतायी जा रही है. उत्पाद विभाग द्वारा इसकी जांच की जा रही है.

पॉश मशीनों से निजी खाते में राशि हस्तांतरित करने का शक :

झारखंड में शराब की खुदरा बिक्री के लिए जिम्मेवार मैनपावर कंपनियों के सेल्समैन द्वारा दुकानों में निजी पॉश मशीनों का इस्तेमाल किये जाने की भी सूचना है. हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है. उत्पाद विभाग को शराब दुकानों पर ऑनलाइन पेमेंट के लिए सेल्समैन द्वारा अतिरिक्त पॉश मशीन का इस्तेमाल करने की सूचना मिली थी. जिससे शराब बिक्री से प्राप्त राशि जेएसबीसीएल की जगह सेल्समैन या संबंधित मैनपावर कंपनी के निजी बैंक एकाउंट में जा रही थी.

जेएसबीसीएल के ऑफिस से हो गये फरार :

अरगोड़ा चौक व हरमू बाजार स्थित शराब दुकानों में एक से छह मई तक के स्टॉक व बिक्री के आंकड़ों में क्रमश: 5,76,830 व 1,01,810 लाख रुपये का अंतर पाया गया है. छापेमारी के बाद अवर निरीक्षक उत्पाद प्रदीप शर्मा द्वारा सभी सेल्समैन को पकड़ कर झारखंड स्टेट बिवरेज कॉरपोरेशन (जेएसबीसीएल) के कार्यालय लाया गया था. वहां से सभी सेल्समैन भाग गये. हालांकि, प्राथमिकी में इसका जिक्र नहीं किया गया है.

प्राइम वन वर्क फोर्स प्रालि के ये कर्मचारी हैं फरार

उमा शंकर सिंह, औरंगाबाद

निखिल कुमार, पुरानी रांची

दीपक सिंह, बक्सर

रंजय सिंह, भुरकुंडा

गुप्तेश्वर सिंह, औरंगाबाद

रंजीत कुमार सुमन, भुरकुंडा

पिंटू कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें