रांची : झारखंड राज्य के 1.31 लाख किसानों ने अब तक सरकार को लगभग 70 लाख क्विंटल धान बेचा है. इसमें से एक लाख तीन हजार किसानों को पहली किस्त की राशि का भुगतान किया जा चुका है. इन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य 1940 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 50 प्रतिशत राशि का भुगतान किया गया है.
अब दूसरी किस्त की राशि की भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसके तहत किसानों को बोनस 110 रुपये प्रति क्विंटल के साथ-साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य के 50 प्रतिशत शेष राशि का भुगतान किया जा रहा है. अब तक सरकार की ओर से 3,832 किसानों को धान को क्रय की पूरी राशि का भुगतान किया जा चुका है. सरकार ने धान क्रय के एवज में किसानों को 557. 92 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.
यह पिछले वर्ष की तुलना में 246.24 करोड़ अधिक है. अभी भी किसानों के बकाये राशि के तौर पर एक हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना है. किसानों को समय पर भुगतान करने को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पेमेंट एडवाइस को 24 घंटों के अंदर ई-उपार्जन सॉफ्टवेयर में स्कैन कर अपलोड करें, ताकि किसानों के खाते में पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान किया जा सके.
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 45 हजार अधिक किसानों से सरकार को धान को बेचा है. पिछले वर्ष 85, 503 किसानों ने सरकार को धान बेचा था. इस बार अब तक 1.31 लाख किसानों ने धान बेचा है. धान खरीद की प्रक्रिया अभी जारी है. सरकार ने धान क्रय की समयसीमा 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है. इस वर्ष धान क्रय के लक्ष्य को बढ़ा 80 लाख क्विंटल निर्धारित किया है. अब तक 90 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है.
किसानों को दूसरी किस्त की राशि भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गयी है. समय पर राशि भुगतान को लेकर निर्देश दिये गये हैं. धान क्रय की अवधि 15 अप्रैल तक बढ़ायी गयी है. प्रयास है कि निर्धारित 80 लाख क्विंटल धान की खरीद हो जाये. किसानों को अब तक 557.92 लाख करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है. शेष लगभग 1000 करोड़ रुपये के भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
यतींद्र प्रसाद, एमडी, स्टेट फूड कॉरपोरेशन
Posted By: Sameer Oraon