लाइव अपडेट
मुर्गी फार्म खोलें, अंडा खरीदेगी सरकार
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पलाश ब्रांड से महिलाओं द्वारा बनाई जा रही सामग्रियों को जेल, स्कूल और अन्य जगहों पर सप्लाई कराने का निर्देश दिया. कैदियों के लिए दूसरे राज्य से अनाज खरीदना पड़ता है. आप दाल, चावल, सरसों उगाइये. आपसे खरीदने का एग्रीमेंट जिला प्रशासन करेगा. मुर्गी फार्म खोलें. सरकार द्वारा अंडा खरीदकर राज्य के बच्चे को खिलाया जाएगा.
कोरोना काल में मजदूरों को हवाई जहाज से वापस लाया
खूंटी के उलिहातू में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना में देश के अलग-अलग हिस्सों में मजदूर फंसे थे. देशभर में झारखंड पहला राज्य है जिसने मजदूरों को बस, ट्रेन और हवाई जहाज से वापस लाया. आज से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है. लोगों को योजना की जानकारी नहीं है. सरकार लोगों को लोन दे रही है.
111 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने खूंटी के उलिहातू में 111 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया.
परित्यक्त महिलाओं को मिलेगी पेंशन
बिरसा मुंडा की जयंती पर सरकार ने निर्णय लिया है कि परित्यक्त व बुजुर्ग को पेंशन देगी. कोई लाल कार्ड या बीपीएल की जरूरत नहीं होगी. संपन्न लोग स्वेच्छा से योजना का त्याग कर सकते हैं. विधवा जिस दिन विधवा होगी उसी दिन से लाभ की अधिकारी होगी. जिस महिला को पुरुष छोड़ देता है वैसी महिलाओं को भी सरकार पेंशन देगी.
लड़कर लिया है अलग राज्य
सीएम हेमंत सोरेन ने खूंटी के उलिहातू में कहा कि बिरसा मुंडा की जयंती मनाते हुए 150 वर्ष पूरे हो गए हैं. 150 वर्ष लग गए भगवान बिरसा मुंडा का नाम देश के पटल पर जाने में. आज देश की जनता दिल्ली का दरवाजा खटखटाने की हिम्मत रखता है. इसलिए देश में बिरसा मुंडा को सम्मान देने के लिए झुकना पड़ा. आदिवासी किसी से भीख नहीं मांगते. राज्य भी भीख में नहीं मिला है. इसके लिए लड़ना पड़ा है.
फूलो झानो योजना से बदलेगी तस्वीर
सीएम हेमंत सोरेन ने खूंटी के उलिहातू में कहा कि फूलो झानो योजना के तहत पेड़ के नीचे हाट बाजार में हड़िया बेच रही महिलाओं के लिए उनकी सरकार ने पूरा दरवाजा खोल रखा है. इस समाज को धीरे-धीरे खोखला करने का षड्यंत्र चल रहा है. समाज को इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना होगा. हर समय बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू जैसे लोग पैदा नहीं होंगे. आप जागरूक नहीं होंगे तो सरकार लाख प्रयास कर ले, तस्वीर नहीं बदल सकती.
20 वर्ष में पहली बार खिलाड़ियों को मिली नौकरी
नौजवानों को विदेश में पढ़ने के लिए अनुदान देकर सरकार उन्हें पढ़ा रही है. खूंटी, गुमला, सिमडेगा में खिलाड़ियों की खान है. 20 वर्ष में पहली बार खिलाड़ियों को नौकरी दी गयी है. यही वजह है कि जो खेल रांची में होना चाहिए था वो खेल सिमडेगा में हुआ.
सदियों से पिछड़े हैं आदिवासी
झारखंड के आदिवासी सदियों से पिछड़े हैं. आज आपके बीच का ही एक युवक समाज को दिशा दे रहा है. हम आपके लिए योजना तैयार करते हैं. जिसमें जल, जंगल व जमीन का ध्यान रखा जाता है.
पशुपालन से बदलेगी तस्वीर
सीएम हेमंत सोरेन ने खूंटी में कहा कि ये सब नहीं होगा तो यहां का आदिवासी समुदाय बिखर जाएगा. गाय व बकरी को बेचकर गरीब बीमारियों का इलाज करते हैं. बच्चे का फीस भरते हैं. ये सब नहीं रहेगा तो दलाल और महाजनों से कर्ज लेना होगा. इसलिए इन योजनाओं को आपके बीच लाया गया है.
अब नहीं होंगे गांव में कमजोर बच्चे
सीएम हेमंत सोरेन ने खूंटी में कहा कि सरकार गाय, सुअर, बकरी पालन के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है. राज्य में बच्चे कुपोषित पैदा हो रहे हैं. इसलिए इन योजनाओं को बढ़ाया जा रहा है. घर-घर में दूध होगा. मांस मछली की व्यवस्था होगी, तो गांव के बच्चे कमजोर पैदा नहीं होंगे.
आपका अधिकार आपके द्वार तक पहुंचाने आये हैं
खूंटी (चंदन कुमार) : खूंटी के उलिहातू पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य अलग होने से पहले बिरसा जयंती को यदा कदा लोग मना पाते थे. अब आपका अधिकार आपके द्वार तक पहुंचाने के लिए आये हैं. सभी योजनाएं आप तक पहुंचायी जा रही हैं. ये योजनाएं चलती आ रही हैं इसे और अधिक बढ़ाने का प्रयास है.
आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आगाज
झारखंड के खूंटी जिले के उलिहातू से सीएम हेमंत सोरेन ने आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आगाज किया. इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं विधायक विकास मुंडा समेत अन्य उपस्थित थे.
नियुक्ति पत्र का वितरण
झारखंड स्थापना दिवस व बिरसा मुंडा जयंती पर खूंटी के उलिहातू में आयोजित कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र का वितरण किया.
बिरसा मुंडा के पैतृक गांव में सीएम
झारखंड स्थापना दिवस व धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खूंटी के उलिहातू पहुंचे. इस मौके पर उनके साथ ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम व विधायक विकास मुंडा समेत अन्य उपस्थित थे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया.
बिरसा मुंडा को नमन
झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रांची के कोकर स्थित भगवान बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर राज्यपाल रमेश बैस एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया.
पीएम ने किया बिरसा मुंडा संग्रहालय का ऑनलाइन उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजधानी रांची स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस अवसर पर रांची स्थित कार्यक्रम स्थल पर राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी, मंत्री चंपई सोरेन सहित कई सांसद, राज्यसभा सांसद, विधायक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
राज्यपाल ने भी किया नमन
धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती पर राज्यपाल रमेश बैस ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किया.
धरती आबा को नमन
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी खूंटी के उलिहातू पहुंचे और धरती आबा को नमन किया.
धरती आबा को श्रद्धांजलि
धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती एवं झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन, न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने भी भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर झारखंड भवन, नई दिल्ली में भगवान बिरसा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.
बिरसा मुंडा को किया नमन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खूंटी के उलिहातू पहुंचे. जहां उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. इस मौके पर उन्होंने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को नमन किया.
आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
आज सरकार आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत करेगी. यह 28 दिसंबर तक चलेगा. प्रोजेक्ट भवन के दूसरे तल्ले पर चार बजे से मुख्य समारोह होगा. इसमें श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता व आलमगीर आलम भी हिस्सा लेंगे.
कई योजनाओं का होगा उद्घाटन
राजधानी रांची में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कई नयी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. पूरी हो चुकी योजनाओं का उद्घाटन भी होगा. नियुक्ति पत्र व परिसंपत्तियों का वितरण राजधानी के साथ-साथ जिलों में भी होगा.
खूंटी में कार्यक्रम आज
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भगवान बिरसा की जयंती के मौके पर खूंटी में आयोजित समारोह में भी हिस्सा लेंगे. राज्य के आठों मंत्री प्रभारवाले जिलों में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. रांची में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो भी रहेंगे.
झारखंड का 21वां स्थापना दिवस आज
रांची न्यूज : झारखंड का 21वां स्थापना दिवस आज सोमवार को पूरे राज्य में मनाया जा रहा है. मुख्य समारोह का आयोजन रांची के प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में शाम चार बजे से होगा. इस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. इस मौके पर योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास के साथ-साथ मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र व परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे.
Posted By : Guru Swarup Mishra