झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने लगातार हो रही बांग्लादेशियों की घुसपैठ पर चिंता जतायी है. उन्होंने कहा है कि दूसरे देश से आने वाले ये लोग झारखंड के आदिवासियों की पूरी जीवनशैली बदलकर रख देंगे. यह बेहद घातक है. उन्होंने कहा कि सबसे चिंता की बात यह है कि वे घुसपैठ करके झारखंड में आते हैं और आदिवासी बेटियों, महिलाओं से शादी कर लेते हैं. यह बेहद खतरनाक है. इस मामले में हमें बेहद सावधान रहना होगा.
घुसपैठ पर सीएम और सीएस से की बात : राज्यपाल
राज्यपाल ने श्री राधाकृष्णन ने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की है. राज्य के मुख्य सचिव का भी ध्यान इस ओर आकृष्ट करवाया है. राज्यपाल ने यह भी कहा कि विदेशी घुसपैठियों की वजह से झारखंड की डेमोग्राफी नहीं बदलनी चाहिए. हमें इस विषय में बेहद सतर्क और सावधान रहना होगा.
झारखंड में बढ़ी बांग्लादेशियों की घुसपैठ
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में झारखंड के राज्यपाल ने सोमवार को ये बातें कहीं. महामहिम सीपी राधाकृष्णन से जब पत्रकारों ने पूछा कि झारखंड में बांग्लादेशियों की घुसपैठ तेजी से हो रही है, तो उन्होंने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि यह बेहद चिंता का विषय है. इस मामले में बेहद गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. झारखंड में बांग्लादेशियों की संख्या बहुत ज्यादा हो गयी है.
Also Read: बांग्लादेशी व रोहिंग्या कर रहे हैं झारखंड में घुसपैठ, बाबूलाल मरांडी बोले- सरकार आयी तो करेंगे बाहर
झारखंड की डेमोग्राफी बदल देंगे बांग्लादेशी घुसपैठिये
राज्यपाल ने कहा कि बांग्लादेशियों की संख्या झारखंड में तेजी से बढ़ रही है. अगर इसे नियंत्रित नहीं किया गया, तो यह झारखंड के लिए खतरनाक होगा. खासकर तब जब घुसपैठिये अवैध तरीके से हमारे राज्य में प्रवेश कर रहे हैं और यहां की आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं. अगर इस स्थिति को नियंत्रित नहीं किया गया, तो ये विदेशी घुसपैठिये झारखंड की डेमोग्राफी को बदलकर रख देंगे. झारखंड के आदिवासियों के लाइफस्टाइल को ही बदल देंगे.
आदिवासियों की जीवनशैली नहीं बदलनी चाहिए
राज्यपाल ने कहा कई संगठनों और व्यक्तियों के जरिये यह बात मुझ तक पहुंची है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के रहन-सहन में बदलाव नहीं आना चाहिए. उनकी जीवनशैली में बदलाव नहीं आना चाहिए. झारखंड की डेमोग्राफी भी नहीं बदलनी चाहिए. इसका हम सबको ध्यान रखना होगा. हमें बेहद सावधानी बरतनी होगी.
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: CP Radhakrishnan, Jharkhand Governor on the matter of intrusion of Bangladeshi people rising in Jharkhand, "…This is very dangerous because the intrusion of foreigners will change the entire lifestyle of the tribal people. Especially when they are… pic.twitter.com/vm3h2MOeqL
— ANI (@ANI) July 24, 2023
बीजेपी का भी है आरोप- बढ़ रही है घुसपैठ
बता दें कि झारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार आरोप लगाती रही है कि झारखंड में बांग्लादेशियों की राजनीतिक साजिश के तहत घुसपैठ करायी जा रही है. बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी खुलकर झारखंड सरकार पर वोट की राजनीति और तुष्टीकरण के लिए घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हैं.
पाकुड़ और साहिबगंज में तेजी से बढ़े बांग्लादेशी
झारखंड के किसी भी हिस्से से बांग्लादेश की सीमा नहीं सटती है. बावजूद इसके तेजी से बांग्लादेशियों की झारखंड में घुसपैठ बढ़ी है. खासकर सूबे के पूर्वोत्तर के जिलों में. पाकुड़ और साहिबगंज में अवैध रूप से घुसपैठिये आ रहे हैं. यहां जमीन खरीद रहे हैं और आदिवासी महिलाओं से शादी करके यहीं बस जा रहे हैं.
गुमानी प्रखंड में 80 फीसदी आबादी मुसलमानों की
बता दें कि पाकुड़ और साहिबगंज दो ऐसे जिले हैं, जो पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल जिले मुर्शिदाबाद और मालदा से मिलते हैं. साहिबगंज जिले का गुमानी प्रखंड मालदा जिले के फरक्का से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर है, जबकि बांग्लादेश की सीमा यहां से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस ब्लॉक में 80 फीसदी से अधिक परिवार मुस्लिम समुदाय के हैं. इनकी जड़ें या तो बांग्लादेश में हैं या पश्चिम बंगाल में.
पाकुड़ के तीन पहाड़ में पकड़ाया था बर्दवान ब्लास्ट का आरोपी
इन परिवारों के सदस्यों का कहना है कि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय इनमें से अधिकांश के परिजन बांग्लादेश से यहां आये थे. तब से यहीं रह रहे हैं. उन्हें भारतीय कहलाने में गर्व की अनुभूति होती है. वहीं, तीन पहाड़ के स्थानीय लोग कहते हैं कि पश्चिम बंगाल के बर्दवान में हुए बम धमाके का एक आरोपी यहां पाया गया था. इनकी संख्या तेजी से बढ़ी है. इनसे पूछेंगे कि आप कहां के रहने वाले हैं, तो ये सच नहीं बतायेंगे.