Jharkhand News : झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस शनिवार को रिम्स पहुंचे और पद्मश्री सिमोन उरांव से मिलकर उनकी सेहत की जानकारी ली. इस दौरान राज्यपाल ने न्यूरोलॉजी विभाग में इलाजरत पद्मश्री का हाथ थामकर उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप जल्द स्वस्थ्य होंगे. उन्होंने न्यूरो वार्ड में करीब 20 मिनट से ज्यादा समय गुजारा और उनके इलाज से संबंधित चिकित्सकों और परिजनों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. दो दिनों के इलाज में उनके मूवमेंट में काफी सुधार हुआ है. स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जायेगा.
सिमोन उरांव की सेहत में तेजी से हो रहा सुधार
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि सिमोन उरांव की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. वह बोल और ठीक से समझ पा रहे हैं. वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच हों. आपको बता दें कि जलपुरुष सिमोन उरांव को लकवा (स्ट्रोक) की शिकायत के बाद शुक्रवार को रिम्स में भर्ती किया गया था. डॉ गोविंद माधव की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. इस मौके पर रिम्स अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ, उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, डीन डॉ विवेक कश्यप सहित अन्य चिकित्सक व वार्ड के स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
Also Read: झारखंड में पानी वाले बाबा के नाम से मशहूर पद्मश्री सिमोन उरांव को पैरालाइसिस अटैक, RIMS में एडमिट
डॉ गोविंद माधव की निगरानी में चल रहा इलाज
पद्मश्री सिमोन उरांव का इलाज कर रहे न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ गोविंद माधव ने कहा कि परिजनों के मुताबिक चक्कर आने के बाद उनकी आवाज लड़खाने लगी थी. उन्हें 29 जुलाई को मेरे पास लाया गया था. उस वक्त उनका पल्स रेट 180/110 दर्ज किया गया था. डॉ ने कहा कि उन्हें जब यहां लाया गया था उस वक्त वह बोल भी नहीं पा रहे थे. उनका दाहिना हाथ और दाहिना पैर कमजोर हो कर काम करना बंद कर दिया था.
बीपी बढ़ने के कारण हुई परेशानी
रिम्स के न्यूरो विभाग के चिकित्सक के मुताबिक बीपी बढ़ने से ब्रेन में ब्लड क्लॉट करने के कारण स्ट्रोक की समस्या हुई. उन्होंने कहा कि सिटी स्कैन कराने के बाद इलाज शुरू किया गया है. अगले दो-तीन दिनों में सेहत में और सुधार होगा. दो दिनों के इलाज में उनके मूवमेंट में काफी सुधार हुआ है. स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जायेगा. हालांकि, उन्हें आगे दवाइयां लेनी पड़ेगी.
रिपोर्ट : बिपिन सिंह, रांची