श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि सरकार अगले साल एक लाख बेरोजगारों को प्रशिक्षण देगी. प्रशिक्षण प्राप्त लोगों के लिए रोजगार मेले का आयोजन होगा. इसमें देश-विदेश की कंपनियों को बुलाकर रोजगार दिलाया जायेगा. मंत्री श्री भोक्ता सोमवार को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, उद्योग विभाग, खान विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध एवं ऊर्जा विभाग की अनुदान मांग पर सरकार का पक्ष रख रहे थे.
इसी समय विपक्ष ने बहिष्कार कर दिया. विपक्ष के बहिष्कार के बीच श्रम एवं प्रशिक्षण विभाग का पांच अरब 90 करोड़, 70 लाख व 33 हजार रुपये का अनुदान मांग ध्वनि मत से पारित हो गया.
श्री भोक्ता ने कहा कि राज्य से बाहर या विदेशों में मरने वाले निबंधित मजदूरों को राज्य सरकार अपने खर्च से लायेगी. उनको सरकार एक लाख रुपये मुआवजा भी देती है. इसके अतिरिक्त 30 हजार विशेष सहायता तथा 10 हजार रुपये क्रिया-कर्म के लिए देती है. बच्चों की पढ़ाई के लिए पांच हजार तथा मजदूरी के लिए किट खरीदने का पैसा भी सरकार देती है. बीमार मजदूरों के इलाज के लिए राजधानी में इएसआइ अस्पताल है. सरकार ने स्थानीय लोगों को निजी क्षेत्र में 75 फीसदी नौकरी देने का प्रावधान भी किया है. इसका कड़ाई से पालन होगा.
कटौती प्रस्ताव पेश करते हुए अनंत ओझा ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में श्रम विभाग का बजट 355 करोड़ का था, इसमें अब तक मात्र 48 करोड़ खर्च हुए हैं. आने वाले वित्तीय वर्ष में फिर बजट बढ़ा कर 590 करोड़ कर दिया गया है. सरकार बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे पा रही है. भाषा विवाद के नाम पर राज्य का माहौल खराब करने में लगी है.
यह सरकार युवा विरोधी कृत्य के लिए जानी जायेगी. प्रवासी मजदूरों को लेकर भी सरकार गंभीर नहीं है. राज्य के मजदूरों को केरल के जेल में डाल दिया गया है. ढुलू महतो ने कहा कि विजन नहीं होने के कारण खनिजों की लूट हो रही है.
झारखंड की कोयला कंपनियों से एक नंबर से ज्यादा दो नंबर कोयले की बिक्री हो रही है. सरकार को इसे रोकना चाहिए. लंबोदर महतो ने कहा कि सारण और लालपनिया में सब स्टेशन और पेटरवार में पावर ग्रिड बनकर तैयार है. इसका उद्घाटन नहीं हो रहा है. गुरुजी शराबबंदी के समर्थक थे, वर्तमान सरकार घर-घर दारू पहुंचाने में लगी है. जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि एक ओर सरकार शराब पिलाकर राजस्व संग्रह कर रही है, दूसरी ओर अायुष्मान का खर्च बढ़ रहा है. विस्थापन आयोग का गठन अब तक नहीं हुआ है. जला हुआ ट्रांसफॉर्मर बदला नहीं जा रहा है.
Posted By: Sameer Oraon