20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार केस की CID करेगी जांच, एससी-एसटी थाने में दर्ज हुआ था मामला

झारखंड हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार सहित अन्य के खिलाफ एसटी एससी थाने में दर्ज मामले को रांची पुलिस साआईडी को ट्रांसफर करेगी. हेहल निवासी दीपक कच्छप ने ये शिकायत की थी

हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार सहित अन्य के खिलाफ एससी-एसटी थाना में 16 अगस्त 2022 को दर्ज केस सीआइडी को ट्रांसफर होगा. इसकी अनुशंसा रांची पुलिस ने पुलिस और सीआइडी मुख्यालय से की है. सीआइडी जल्द केस टेकओवर कर अनुसंधान शुरू कर सकती है. एससी-एसटी थाने में केस भीठा हेहल निवासी दीपक कच्छप की शिकायत पर दर्ज हुआ था.

शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके परदादा द्वारा प्लॉट संख्या 926 और 611 में कुल 2.20 एकड़ जमीन खरीदी गयी थी. लेकिन खतियानी रैयत के उत्तराधिकारी अली असगर व अनिल कुमार, राजीव कुमार, अली इरफान और मो इस्लाम ने पूर्व में बेची गयी जमीन को साजिश के तहत गलत कुर्सीनामा बनाकर बेच दिया.

Also Read: नेत्रहीन आदिवासी दुष्कर्म पीड़िता के 28 सप्ताह के गर्भपात पर झारखंड हाईकोर्ट ने कही ये बात

यह भी आरोप लगाया है कि जब उसने जमीन पर कब्जा करने का विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे जाति सूचक शब्दों से संबोधित करते हुए अपशब्द कहा. जान से मारने की धमकी भी दी. केस में एससी- एसटी लगा होने से केस के अनुसंधानक सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार बनाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें