16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड हाईकोर्ट ने किस मामले में गृह सचिव व डीजीपी को हाजिर होने का दिया आदेश

रांची (राणा प्रताप) : हजारीबाग में नाबालिग को एसिड पिलाए जाने के मामले में झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति डॉ रवि रंजन एवं न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने आज शुक्रवार को सुनवाई की. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पीड़िता, महिला अधिवक्ता व हजारीबाग के एसपी मौजूद रहे. इस मामले में अदालत ने 27 नवंबर को झारखंड के गृह सचिव एवं डीजीपी को सुनवाई के दौरान हाजिर होने का आदेश दिया है.

रांची (राणा प्रताप) : हजारीबाग में नाबालिग को एसिड पिलाए जाने के मामले में झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति डॉ रवि रंजन एवं न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने आज शुक्रवार को सुनवाई की. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पीड़िता, महिला अधिवक्ता व हजारीबाग के एसपी मौजूद रहे. इस मामले में अदालत ने 27 नवंबर को झारखंड के गृह सचिव एवं डीजीपी को सुनवाई के दौरान हाजिर होने का आदेश दिया है.

हजारीबाग में नाबालिग को एसिड पिलाए जाने के मामले एक महिला अधिवक्ता द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय को पत्र के माध्यम से मामले की जानकारी दी गई थी. इस मामले पर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति डॉ रवि रंजन द्वारा स्वत: संज्ञान लिया गया था. आज मुख्य न्यायमूर्ति डॉ रवि रंजन एवं न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने इस मामले की सुनवाई की. अदालत के निर्देश पर आज पीड़िता (नाबालिग बच्ची) को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित किया गया.

Also Read: Lalu Prasad Hearing live : जेल में बीतेगी लालू की दिवाली, अब 27 नवंबर को जमानत पर सुनवाई

झारखंड हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक एवं इस केस के जांच अधिकारी सहित पत्र लिखने वाली महिला अधिवक्ता भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे. आपको बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को निर्धारित की गयी है. अदालत ने सुनवाई के दौरान झारखंड के गृह सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित रहने का आदेश दिया है.

Also Read: Fodder Scam : चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को झटका, जेल में मनायेंगे दिवाली

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें