रांची: राज्य सरकार ने वर्ष 2024 के लिए सार्वजनिक अवकाश की तिथियां घोषित कर दी हैं. एनआई एक्ट के तहत 21 और कार्यपालक आदेश के तहत 12 दिनों की छुट्टियां अधिसूचित की गयी हैं. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. आपको बता दें कि बैंकों की वार्षिक बंदी एक अप्रैल को होगी. रविवार होने की वजह से 14 जनवरी को सोहराय, 24 मार्च को होलिका दहन, 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती, 21 अप्रैल को महावीर जयंती, 30 जून को हूल दिवस, सात जुलाई को रथयात्रा, तीन नवंबर को चित्रगुप्त पूजा का अवकाश अलग से घोषित नहीं किया गया है.
कार्यपालक आदेश में 12 दिनों का अवकाश
कार्यपालक घोषित अवकाश में 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस जयंती, 14 फरवरी को बसंत पंचमी, 24 फरवरी को संत रविदास जयंती, एक मई को मजदूर दिवस, नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, 19 अगस्त को रक्षा बंधन, सात सितंबर को गणेश चतुर्थी, 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा, तीन अक्तूबर को शारदीय नवरात्र, 10 अक्तूबर को दशहरा व दो नवंबर को गोवर्द्धन पूजा को शामिल किया गया है.
Also Read: झारखंड: ईडी ने साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम को भेजा समन, 22 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
एनआई एक्ट के तहत अवकाश
एनआई एक्ट के तहत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, आठ मार्च को महाशिवरात्रि, 25 मार्च को होली, 29 मार्च को गुड फ्राइडे, 11 अप्रैल को ईद, 17 अप्रैल को रामनवमी, 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 17 जून को बकरीद, 17 जुलाई को मुहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 26 अगस्त को जन्माष्टमी, 14 सितंबर को करमा, 16 सितंबर को मोहम्मद साहब की जयंती, दो अक्तूबर को गांधी जयंती, 11 अक्तूबर को महाअष्टमी व महानवमी, 12 अक्तूबर को विजयादशमी, 31 अक्तूबर को दीपावली, सात व आठ नवंबर को छठ, 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती व 25 दिसंबर को क्रिसमस का छुट्टी घोषित की गयी है.
ये खास पर्व हैं रविवार को
बैंकों की वार्षिक बंदी एक अप्रैल को होगी. रविवार होने की वजह से 14 जनवरी को सोहराय, 24 मार्च को होलिका दहन, 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती, 21 अप्रैल को महावीर जयंती, 30 जून को हूल दिवस, सात जुलाई को रथयात्रा, तीन नवंबर को चित्रगुप्त पूजा का अवकाश अलग से घोषित नहीं किया गया है.