24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड IAS पूजा सिंघल ED Raids: सीए सुमन कुमार ईडी की हिरासत में, पल्स हॉस्पिटल में कागजात जांच रही टीम

Jharkhand IAS पूजा सिंघल: ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार को आज हिरासत में ले लिया,वहीं दूसरी तरफ रांची के बरियातू स्थित पल्स हॉस्पिटल में दूसरे दिन भी पहुंचकर ED की टीम कागजातों की जांच कर रही है.कल शुक्रवार को पूजा सिंघल के 23 ठिकानों पर रेड की गयी थी.

Jharkhand News: झारखंड की महिला आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (खान सचिव) के खिलाफ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई आज शनिवार को दूसरे दिन भी जारी है. एक तरफ जहां ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार को हिरासत में ले लिया, वहीं दूसरी तरफ रांची के बरियातू स्थित पल्स हॉस्पिटल में दूसरे दिन भी पहुंचकर कागजातों की जांच कर रही है. आपको बता दें कि कल शुक्रवार को आईएएस पूजा सिंघल के रांची समेत 23 ठिकानों पर ईडी ने रेड की थी. 19.31 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे.

सीए सुमन कुमार से पूछताछ कर रही ईडी

झारखंड की आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की कार्रवाई आज दूसरे दिन भी जारी है. सुबह से ही ईडी के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. झारखंड की खान सचिव पूजा सिं‍घल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार को ईडी के अधिकारियों ने सुबह में ही हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है.

Also Read: पूजा सिंघल मामला: ED ने कैसे बनाया ऑपरेशन का ब्लू प्रिंट, CISF व CRPF का भी मिला साथ

पल्स हॉस्पिटल पहुंची ईडी की टीम

ईडी के अधिकारियों ने कल शुक्रवार को रांची के बरियातू स्थित पल्स हॉस्पिटल में छापामारी की थी. आज दूसरे दिन भी ईडी की टीम पल्स हॉस्पिटल पहुंची और सुबह से ही कागजातों की जांच में जुटी है.

Also Read: झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल और उनसे जुड़े 23 ठिकानों पर इडी का छापा, बरामद हुए 19.31 करोड़

मनरेगा घोटाला में ईडी की कार्रवाई

आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल हाल के दिनों में काफी चर्चा में थीं. खूंटी के मनरेगा घोटाला में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम उनके खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई करेगी, इसकी भनक किसी को नहीं थी. शुक्रवार को केंद्रीय एजेंसी ईडी की टीम ने जब पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और रिश्तेदारों के ठिकानों पर एक साथ छापामारी की, तो हड़कंप मच गया. झारखंड की राजधानी रांची एवं बिहार समेत देश के कई राज्यों में कुल 23 ठिकानों पर छापामारी की गयी थी.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में मछली मारने कुएं में उतरे दो युवकों की मौत, जहरीली गैस से दम घुटने की आशंका

रिपोर्ट : प्रणव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें