रांची : सीएम आवास की सुरक्षा में तैनात जवानों ने रविवार को इडी की पूछताछ में उन पुलिस अधिकारियों के नामों का खुलासा किया है, जिनके कहने पर वह प्रेम प्रकाश के लिए काम कर रहे थे. इसके साथ ही रांची पुलिस की उलझनें बढ़ गयी हैं. वहीं दो दिनों की पूछताछ के बाद अमित अग्रवाल से इडी ने कुछ दस्तावेज मांगे हैं. दस्तावेज जुटाने के बाद फिर से पूछताछ के लिए हाजिर होना होगा.
वहीं प्रेम प्रकाश का अवैध माइनिंग मामले में बयान दर्ज किया गया. प्रेम प्रकाश के घर से दो एके-47 मिलने के बाद इडी ने रांची के सार्जेंट मेजर से पूछताछ की थी. इसके बाद इडी ने आरोपी जवान श्यामल होरो व मुकेश को 27 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश दिया था. बीमार होने की बात कह कर दोनों हाजिर नहीं हुए. 28 को दोपहर दो बजे दोनों जवान इडी कार्यालय पहुंचे. जवानों को बताया गया कि सार्जेंट मेजर ने इस पूरे प्रकरण में सारी गलती उन्हीं लोगों की बतायी है. जवानों ने सार्जेंट मेजर की बात को गलत बताया.
पटना. सांसद सुशील कुमार मोदी ने प्रेम प्रकाश का संबंध सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव से बताया है. कहा कि एसबीआइ के राजभवन शाखा के पदाधिकारी रहते प्रेम प्रकाश चारा घोटाले से जुड़े राजनेताओं की करोड़ों रुपये लेकर भाग गया था. राजनीतिक दबाव में पुलिस उसके छोटे भाई अतुल को बड़ौदा से गिरफ्तार कर ला रही थी, तभी तत्कालीन उत्पाद राज्यमंत्री रहे सुरेंद्र यादव ने पुलिस कस्टडी से छुड़ा उसे चार दिनों तक घर में बंद रख यातनाएं दीं. इस केस में सुरेंद्र को मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा.
Posted By: Sameer Oraon