22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस विधायक के बेरमो आवास और ठिकानों पर आधी रात तक चली आईटी की कार्रवाई

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास में शुक्रवार सुबह सवा सात बजे से शुरू हुआ आयकर विभाग का छापा शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. वहीं कोल व्यवसायी अजय सिंह के ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास से 75 लाख रुपये नगद मिलने की सूचना है.

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास में शुक्रवार सुबह सवा सात बजे से शुरू हुआ आयकर विभाग का छापा शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. बेरमो के चर्चित कोल व्यवसायी अजय सिंह के भी ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास में शनिवार को सुबह लगभग आठ बजे से आयकर अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की. यहां से 75 लाख रुपये नगद मिलने की सूचना है. एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. छापामारी में शामिल आयकर विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार की शाम को विधायक आवास से पांच लाख रुपये नकद मिलने की बात कही. जबकि विधायक के कुछ करीबियों ने बताया कि आवास से मात्र 34 हजार रुपये मिले है.

अजय सिंह के आवास में एसबीआई फुसरो शाखा से आयी नोट गिनने की मशीन

अजय सिंह के आवास में दोपहर को आयकर अधिकारियों ने एसबीआइ फुसरो शाखा से नोट गिनने की मशीन मंगवायी. शाम बजे के आसपास कैश वैन भी आया. देर शाम आयकर अधिकारी रुपये गिनने वाली मशीन को कैश वैन के साथ लेकर बैंक लौट गये. जरीडीह बाजार में कांग्रेस नेता सरदार लक्की सिंह के आवास से नगद पांच लाख रुपये मिले हैं. साथ ही व्यवसाय से संबंधित कुछ कागजात भी बरामद किये जाने की सूचना है. कोल व्यवसायी और कांग्रेस नेता से यहां से बरामद नगदी को एसबीआइ फुसरो शाखा में जमा कर किया गया है. लक्की सिंह के आवास में शुक्रवार को दोपहर दो बजे से रात साढ़े दस बजे तक कार्रवाई की गयी थी. अजय सिंह बेरमो से बाहर गया जिले में थे. इसके कारण शुक्रवार को उनके यहां कार्रवाई शुरू नहीं की गयी थी.

Also Read: Jharkhand: फर्जी कागजात से अमित अग्रवाल ने खरीदी थी सेना की जमीन

आयकर के एक अधिकारी व सीआरपीएफ के जवान थे तैनात

शुक्रवार की सुबह आठ बजे से ही उनके घर में आयकर के एक अधिकारी व सीआरपीएफ के जवान तैनात थे. शनिवार सुबह सात बजे अजय सिंह अपनी पत्नी के साथ लौटे. इसके बाद उनके आवास और ऑफिस में कार्रवाई शुरू की गयी. ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित उनके ऑफिस में भी सुबह 9:15 बजे आयकर विभाग के दो अधिकारी छापेमारी करने के लिए घुसे. विधायक और कोल व्यवसायी के यहां चल रही छापेमारी में आयकर विभाग के 30-35 अधिकारी शामिल रहे. उनके साथ सीआरपी जवान तैनात हैं. आयकर विभाग के अधिकारियों ने बाहर से सुबह में नाश्ता और दोपहर में भोजन मंगवा कर खाया. कोल व्यवसायी और बेरमो विधायक के यहां आयकर विभाग की कार्रवाई शनिवार की देर रात तक जारी रही.

शाह व गोप के सीए से भी की गयी पूछताछ

चाईबासा के उद्याेगपति राजकुमार शाह के आवास व कार्यालय में दूसरे दिन शनिवार को भी आयकर विभाग की टीम डटी रही. शाह के चाईबासा यूरोपियन क्वार्टर स्थित श्रीसदन आवास व सदर बाजार स्थित कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ के दर्जनों जवानों की तैनाती में देर शाम तक छापेमारी जारी रही. हालांकि अफसरों ने कुछ भी जानकारी नहीं दी. बस इतना पता चला कि अधिकारी कागजातों को खंगाल रहे हैं. वित्तीय लेनदेन सहित बैंकों के खाते की जांच की जा रही है.

बिष्टुपुर, आदित्यपुर व हाता में जांच जारी

आयकर अधिकारियों के द्वारा शनिवार को शाह स्पंज के मालिक राजकुमार शाह के बिष्टुपुर सर्किट हाउस एरिया स्थित आवास, बिष्टुपुर कार्यालय, आदित्यपुर वाहन कंपनी के शो रूम व हाता स्थित स्पंज आयरन प्लांट में जांच जारी थी.

Also Read: Jharkhand: आयकर विभाग की छापेमारी दूसरे दिन भी, अब तक 1.75 करोड़ रुपये नकद जब्त

लॉयर्ड इंफ्रा के ठिकानों पर जमे हुए हैं अधिकारी

आयकर अधिकारी काशीडीह स्थित चंद्राबली अपार्टमेंट में लायर्ड इंफ्रा के निदेशक महेंद्र गोप व उर्मिला देवी के आवास पर कार्यालय पर जमे हुए हैं. महेंद्र गोप के बारे में बताया जा रहा है कि उनके जवाब से आयकर अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं. उनके सीए को बुला कर आयकर अधिकारियों ने काफी देर तक पूछताछ की.

देर रात प्रदीप यादव के घर से निकले अफसर

आयकर अधिकारियों की छापेमारी शनिवार को दूसरे दिन भी पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के गोड्डा स्थित आवास पर चलती रही. इस मामले में आयकर विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. बताया कि अभी कार्रवाई चल रही है. वरीय अधिकारियों को इस मामले की रिपोर्ट दी जायेगी. वहीं, संवेदक श्यामाकांत यादव के होटल स्काइ ब्लू में भी दूसरे दिन आयकर के अधिकारी तैनात रहे. खबर लिखे जाने तक दोनों जगहों पर छापेमारी जारी थी. कार्रवाई के दौरान किसी को घर के अंदर व बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं थी.

समर्थकों को विधायक की पत्नी ने कराया शांत

कार्रवाई के विरोध में विधायक आवास के बाहर समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. आयकर अधिकारी विधायक के आवास से बाहर निकले और उन्हें समझाने का प्रयास किया. बावजूद समर्थक नहीं मानें. विधायक प्रदीप यादव की पत्नी ने जब समझाया तो समर्थक शांत हुए. विधायक की पत्नी ने कहा कि कहीं कोई परेशानी नहीं है. सभी लोग सुरक्षित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें