रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से वर्ष 2020 में आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में कोडरमा के बच्चों ने पूरे राज्य को पीछे छोड़ दिया है. यहां के सबसे ज्यादा विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा में पास हुए हैं. इस बार सबसे ज्यादा 83.064 फीसदी बच्चे कोडरमा जिला में ही पास हुए हैं. इसके बाद राजधानी रांची का नंबर है. यहां के 80.052 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.
झारखंड के 24 जिलों में मात्र तीन ऐसे जिले हैं, जहां 80 फीसदी से अधिक विद्यार्थी पास हुए हैं. कोडरमा में 83.064 फीसदी, रांची में 80.052 फीसदी और पलामू में 80.030 फीसदी छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया है. पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, हजारीबाग और धनबाद में 78 फीसदी से अधिक बच्चे पास हुए हैं. इन जिलों का रिजल्ट क्रमश: 78.730 फीसदी, 78.509 फीसदी और 78.167 फीसदी रहा है.
इसी तरह सिमडेगा में 77.897 फीसदी, खूंटी में 77.441 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. गुमला में 75.641 फीसदी और गोड्डा में 75.148 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. चतरा में 74.565 फीसदी, जामताड़ा में 74.416 फीसदी विद्यार्थी वर्ष 2020 की मैट्रिक की परीक्षा में पास हुए हैं.
देवघर और दुमका में क्रमश: 72.634 एवं 72.101 फीसदी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया गया है. पश्चिमी सिंहभूम में 71.652 फीसदी, तो बोकारो में 71.203 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. इसी तरह लोहरदगा में 70.694 फीसदी और सरायकेला-खरसावां में 68.827 फीसदी बच्चों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है.
रामगढ़ और साहिबगंज में क्रमश: 67.790 फीसदी और 67.627 फीसदी बच्चों को परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया गया है. विद्यार्थियों के प्रदर्शन के मामले में सबसे खराब तीन जिलों गढ़वा, लातेहार और पाकुड़ में क्रमश: 66.675 फीसदी, 64.671 फीसदी और 63.987 फीसदी विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा में सफलता हासिल की है.
Posted By : Mithilesh Jha