22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand JAC 12th result 2020: झारखंड के 12वीं बोर्ड में लड़कियों ने बाजी मारी, आर्ट्स में 82.53 %, कॉमर्स में 77.37 % और साइंस में 58.99 % बच्चे पास, यहां देखें पूरी डिटेल

Jharkhand Intermediate Result 2020, JAC 12th result 2020 Live Updates : झारखंड इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज शाम पांच बजे जारी कर दिया गया. इस बार कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया. जैक सभागार में शाम पांच बजे रिजल्ट की घोषणा की गई. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने जानकारी दी थी कि रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 2.35 लाख परीक्षार्थियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी.

लाइव अपडेट

डिस्टिंक्शन मार्क्स का अर्थ

झारखण्ड बोर्ड के नियमों के अनुसार यदि किसी छात्र को किसी विषय में 75 फीसदी या अधिक अंक प्राप्त होते हैं तो उसे उस विषय में डिस्टिंक्शन माना जाता है. जिस विषय में डिस्टिंक्शन मार्क्स आते हैं, आमतौर पर माना जाता है कि छात्र की पकड़ उस विषय में अच्छी है या इस विषय के लिए उनसे अन्य विषयों की अपेक्षा बेहतर तैयारी की थी.

टॉप-10 में रांची का दबदबा

टॉप-10 में रांची के इंटर कॉलेजों का दबदबा रहा. टॉप-10 में 16 विद्यार्थी हैं, जिसमें 13 रांची की हैं. 419 नंबर के साथ पहले स्थान पर जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की छात्रा रही. 418 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रांची वीमेंस कॉलेज और उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची की एक-एक छात्रा रही.

इंटर आर्ट्स में इस वर्ष सिमडेगा जिला अव्वल

इंटर आर्ट्स में इस वर्ष सिमडेगा जिला का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है. वहीं चतरा जिला का रिजल्ट सबसे खराब रहा. सिमडेगा के 97.430 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, तो चतरा के मात्र 53.500 फीसदी. आर्ट्स में रांची से बेहतर प्रदर्शन खूंटी का रहा है.

मार्क्स से संतुष्ट छात्रों के लिए हैं ये विकल्प

छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि उत्तर-पुस्तिकाओं की फिर से जांच (रिवैल्यूएशन एवं रिचेकिंग) के लिए उन्हें आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान छात्र ऑनलाइन माध्यमों, इटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम कर पाएंगे.

रिजल्ट देखने के वक्त इन चीजों का रखें खास ख्याल

छात्र परिणामों को देखने से पहले अपने प्रवेश पत्र को पहले ही निकाल कर रख लें या अपना रोल नंबर लिखकर सामने रख लें. कई बार छात्र जल्दबाजी में अपने रोल नंबर का कोई एक डिजिट गलत भर देते हैं तो ऐसे में उनका रिजल्ट दिखायी नहीं पड़ता है. ऐसे में छात्र निराश हो जाते हैं. इस परिस्थिति से बचने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर सही-सही भरना चाहिए ताकि वे अपना रिजल्ट एक की प्रयास में देख पाएं.

छात्राएं रही आगे

कुल 84.2 फीसदी छात्राएं और 79.94 फीसदी छात्र सफल घोषित किये गये हैं. इसी प्रकार कॉमर्स और साइंस संकायों में भी छात्राएं आगे रही हैं.

कुछ ऐसा रहा बोर्ड्स की रिजल्ट

झारखंड बोर्ड में 12वीं आर्टस में 71118 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं जबकि, साइंस में 25735 छात्र और कॉमर्स में 13012 छात्र प्रथम श्रेणी से सफल हुए हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक बोर्ड) के चैयरमेन अरविंद प्रसाद ने यह जानकारी दी.

विज्ञान की परीक्षा में कुल इतने लोग हुए थे शामिल

इस साल की इंटर विज्ञान परीक्षा में 75638 छात्र शामिल हुए। इनमें कुल 44626 छात्रों ने सफलता प्राप्‍त की है. इंटर साइंस में इस बार 17441 छात्र प्रथम श्रेणी में सफल रहे. जबकि 25735 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में उत्‍तीर्णता पाई है. इस वर्ष 1406 छात्र तृतीय श्रेणी में सफल हुए हैं.

आर्ट्स में सिमडेगा सबसे आगे, चतरा अंतिम पायदान पर

इंटर आर्ट्स की परीक्षा में इस वर्ष सबसे ज्यादा 97.430 फीसदी बच्चे सिमडेगा के पास हुए हैं. चतरा के सबसे कम 53.500 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.

जैक की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं रिजल्ट

राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने 12वीं बोर्ड परीक्षा की रिजल्ट घोषित किया. जैक के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जारी किया गया है.

तीनों संकाय का रिजल्ट कुछ ऐसा रहा

विज्ञान में 58.99%

वाणिज्य में 77.37%

कला 82.53 %

स्टूडेंट्स की संख्या

इस साल जेएसी 12वीं साइंस वर्ग के लिए 94,326 स्टूडेंट्स, जेएसी कॉमर्स के लिए 35,052 स्टूडेंट्स और आर्ट्स संकाय के लिए 1,84,384 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. अर्थात 12वीं कक्षा के लिए करीब 3 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे.

कॉमर्स में लोहरदगा के बच्चों का शानदार प्रदर्शन, सबसे पीछे रहे साहिबगंज के विद्यार्थी

इंटर कॉमर्स की परीक्षा में लोहरदगा जिला का रिजल्ट सबसे बेहतरीन रहा, जबकि साहिबगंज का प्रदर्शन सबसे खराब. लोहरदगा जिला के 95.090 फीसदी विद्यार्थी कॉमर्स में सफल हुए हैं, जबकि साहिबगंज के मात्र 43.130 फीसदी बच्चों को सफलता मिली है.

आधे से अधिक विद्यार्थी आर्ट्स के

जैक 12वीं बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले आधे से अधिक विद्यार्थी कला (आर्ट्स) संकाय के हैं. इस वर्ष 2,34,363 विद्यार्थियों ने इंटर की परीक्षा दी. इसमें सबसे ज्यादा 1,29,263 परीक्षार्थी आर्ट्स के थे. यह कुल परीक्षार्थियों के आधे से अधिक है.

सबसे ज्यादा 44 बच्चे सिर्फ पास हुए

जैक ने इंटर का जो रिजल्ट जारी किया है, उसमें बताया गया है कि सबसे ज्यादा 44 बच्चे विज्ञान संकाय के थे, जो सिर्फ पास हुए हैं. कॉमर्स में मात्र 3, तो आर्ट्स में 32 ऐसे बच्चे हैं, जिन्हें सिर्फ पास मार्क मिला है.

कॉमर्स में छात्रओं ने बाजी मारी, छात्रों को पीछे छोड़ा

जैक बोर्ड के इंटर कॉमर्स की परीक्षा में छात्राओं ने छात्रों को काफी पीछे छोड़ दिया है. इस वर्ष 71.16 फीसदी छात्रों के मुकाबले 84.73 फीसदी छात्राएं कॉमर्स में पास हुई हैं.

साइंस में इतने बच्चे सेकेंड डिवीजन में पास

झारखंड अधिविद्य परिषद ने 12वीं का जो रिजल्ट जारी किया है, उसमें विज्ञान संकाय के 25,735 बच्चे सेकेंड डिवीजन में पास हुए हैं.

आर्ट्स में छात्रों पर भारी पड़ीं छात्राएं

साइंस में सबसे ज्यादा बच्चे फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं. इस संकाय में 17,441 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है.

साइंस में सबसे ज्यादा फर्स्ट डिवीजन

साइंस में सबसे ज्यादा बच्चे फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं. इस संकाय में 17,441 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है.

कॉमर्स के 77.37 फीसदी विद्यार्थी हुए पास, मात्र 7,195 को मिला फर्स्ट डिवीजन

इंटर कॉमर्स की परीक्षा में इस वर्ष 28,130 बच्चे बैठे थे. इनमें से 21,765 बच्चे यानी 77.37 फीसदी पास हुए हैं. सिर्फ 7,195 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं. 13,012 को सेकेंड डिवीजन मिला है, तो 1,555 थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं.

आर्ट्स में सबसे ज्यादा 82.53 फीसदी विद्यार्थियों को मिली सफलता

जैक बोर्ड के इंटर आर्ट्स का रिजल्ट सबसे बढ़िया रहा. इस संकाय में 82.53 फीसदी बच्चे सफल हुए हैं. 15,982 फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं, तो 71,118 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. 18,124 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं. वहीं, 32 ऐसे भी बच्चे थे, जो सिर्फ पास हुए हैं. इस संकाय में 1,05,256 विद्यार्थी सफल हुए हैं.

साइंस में इतने बच्चे सेकेंड डिवीजन में पास

झारखंड अधिविद्य परिषद ने 12वीं का जो रिजल्ट जारी किया है, उसमें विज्ञान संकाय के 25,735 बच्चे सेकेंड डिवीजन में पास हुए हैं.

इंटर का रिजल्ट जारी, कॉमर्स का रिजल्ट सुधरा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है. वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में कॉमर्स संकाय के 7 फीसदी ज्यादा विद्यार्थी पास हुए हैं.

आर्ट्स का रिजल्ट जारी, 2019 की तुलना में 2.5 फीसदी ज्यादा बच्चे हुए पास

जैक ने आर्ट्स का वर्ष 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस वर्ष 2019 की तुलना में 2.5 फीसदी अधिक बच्चे पास हुए हैं.

साइंस में 58.99 फीसदी विद्यार्थी हुए सफल

वर्ष 2020 में जैक की ओर से आयोजित 12वीं की परीक्षा में विज्ञान संकाय के 58.99 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. साइंस संकाय के 76,585 विद्यार्थी इस वर्ष परीक्षा में बैठे थे.

झारखंड इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है

झारखंड इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, इस साल इंटर वाणिज्य में इस बार 7 % की वृद्धि हुई है और कला में उतीर्ण होने वाले छात्रों में 2 .5 % की वृद्धि देखने को मिली है.

JAC 12th Science, Arts, Commerce Result 2020: झारखंड बोर्ड 12वीं के का रिजल्ट घोषित, यहां देखें रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट

470 केंद्रो में हुई थी परीक्षा

इंटर की परीक्षा 11 से 28 फरवरी तक कुल 470 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी. मालूम हो कि जैक लाॅकडाउन के बाद से मैट्रिक के साथ-साथ आठवीं, नौवीं, 11वीं और पीटीटी का रिजल्ट जारी कर चुका है. इस बार कोरोना वायरस महामारी व लॉकडाउन की वजह से पहले ही रिजल्ट जारी होने में देरी हो चुकी है.

JAC 12th Science Result 2020, Live Updates: साइंस में 58.99 फीसदी बच्चे हुए पास, यहां देखें अपना रिजल्ट

जैक बोर्ड की 12वीं की मार्कशीट पर क्या-क्या जानकारी दी होगी

  • रोल कोड

  • रोल नंबर

  • रजिस्ट्रेशन नंबर

  • क्र.सं.

  • जन्म की तारीख

  • स्कूल का नाम

  • छात्र का नाम

  • पिता का नाम

  • माता का नाम

  • विषयवार अंक

  • कुल प्राप्त अंक

  • रिजल्ट स्टेट्स

  • मार्क्स परसनटेज

JAC 12th Arts Result 2020, Live Updates: आर्ट्स का रिजल्ट जारी, 2019 की तुलना में 2.5 फीसदी ज्यादा बच्चे हुए पास

यहां देख सकते हैं अपना रिजल्ट

इंटरमीडिएट के विद्यार्थी रिजल्ट जारी होने के बाद जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in एवं jharresults.nic.in पर परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है.

JAC 12th Commerce Result 2020, Live Updates: जारी हो गया इंटर का रिजल्ट, 7 फीसदी अधिक विद्यार्थी हुए कॉमर्स में पास, अपना रिजल्ट सबसे पहले यहां देखें

जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया जायेगा

झारखंड अकादमिक परिषद द्वारा इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है. इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट भी तैयार है. सिर्फ रिजल्ट की घोषणा बाकी है. इस हफ्ते कभी भी रिजल्ट घोषित किया जा सकता है. जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया जायेगा.

कंपार्टमेंटल/इंप्रूवमेंट एग्जाम की है व्यवस्था

परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों के अलावा वे विद्यार्थ, जो परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उनके लिए झारखंड बोर्ड कंपार्टमेंटल/इंप्रूवमेंट एग्जाम की व्यवस्था की गयी है. रिजल्ट के प्रकाशन के तत्काल बाद इन परीक्षाओं के लिए फॉर्म उपलब्ध हो जायेंगे.

जैक की आठवीं परीक्षा में असफल विद्यार्थियों के लिए होगी विशेष परीक्षा

जैक की आठवीं परीक्षा में असफल विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन अगस्त में करेगा. इसमें 53 हजार असफल बच्चों को दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा. इनमें से 42 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में असफल हुए थे और 10 हजार परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे.

कुल इतने विद्यार्थी हुए थे शामिल

इंटर में कुल 2,34,363 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें साइंस संकाय में 76585 कॉमर्स में 28515 और आर्ट्स में 129263 परीक्षार्थी है। सबसे अधिक परीक्षार्थी रांची से हैं, इनकी संख्या 32960 है. जबकि इसके बाद पलामू, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, गिरिडीह और बोकारो जिले से परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है.

कैसा रहा इस बार 10वीं का रिजल्ट

पिछले साल जहां 70.81 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे, वहां इस साल 75.01 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए.लड़कों का रिजल्ट 75.88 फीसदी और लड़कियों का रिजल्ट 74.25 फीसदी रहा। 148051 फर्स्ट डिविजन से, 124036 सेकेंड डिविजन से और 16841 थर्ड डिविजन से पास हुए.

आधिकारिक वेबसाइट का करें प्रयोग

झारखंड बोर्ड द्वारा रिजल्ट की सही जानकारी झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर ही पब्लिश की जाएगी. अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल झारखंड बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड कि वेबसाइट jac.nic.in पर किए गए हैं.

ऐसे चेक करें झारखंड बोर्ड का रिजल्ट

  • इसके लिए झारखंड बोर्ड की वेबसाइट- jac.nic.in/front_result.htm पर जाएं

  • यहां 10वीं या 12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें

  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें

  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा

  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

SMS से भी पा सकते हैं परिणाम

झारखंड कक्षा दस रिजल्ट 2020 देखने के लिये नीचे दिये नंबर पर SMS भी कर सकते हैं. SMS से परिणाम पाने के लिये अपने फोन पर टाइप करें JHA10 उसके बाद स्पेस दें फिर अपना रोल नंबर लिखें जैसे उदाहरण के लिये आपका रोल नंबर है 454289 तो अपने फोन पर टाइप करें JHA10 454289 और भेज दें 5676750 पर. ऐसा करने से घोषित होने के बाद आपका परिणाम आपके रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दिया जायेगा.

झारखंड बोर्ड परीक्षा 2020 के कुछ आंकड़े

झारखंड बोर्ड परीक्षा 2020 के लिये कुल कितने सेंटर्स बनाये गये - 1410

झारखंड बोर्ड दसवीं परीक्षा 2020 के लिये कुल कितने स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया - 387,021

झारखंड बोर्ड बारहवीं परीक्षा 2020 के लिये कुल कितने स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया - 234,363

झारखंड बोर्ड दसवीं परीक्षा 2020 के लिये कुल कितने सेंटर बने - 940

झारखंड बोर्ड बारहवीं परीक्षा 2020 के लिये कुल कितने सेंटर बने - 470

जैक की तैयारी पूरी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित करने को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. जैक के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि आज शाम पांच बजे रिजल्ट की घोषणा कर दी जायेगी. पहले दोपहर एक बजे का समय तय था, लेकिन अब समय में बदलाव किया गया है.

तीनों संकायों का एक साथ रिजल्ट

झारखंड इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 2,34,363 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें साइंस संकाय में 76,585, कॉमर्स में 28,515 और आर्ट्स में 1,29263 परीक्षार्थी हैं.

इंटर के तीनों संकायों का रिजल्ट एक साथ

झारखंड जैक 12वीं बोर्ड के तीनों संकायों (आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स ) के परीक्षार्थियों के लिए आज का दिन बेहद अहम है. रिजल्ट को लेकर लंबे समय से विद्यार्थियों को इंतजार था. आज शाम पांच बजे जैक सभागार में रिजल्ट ऑनलाइन घोषित किया जायेगा. आपको बता दें कि 2.35 लाख परीक्षार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.

फरवरी में हुई थी परीक्षा

झारखंड इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 से 28 फरवरी के बीच हुई थी. कुल 470 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी थी. आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद से मैट्रिक के अलावा आठवीं, नौवीं, 11वीं का रिजल्ट जारी किया जा चुका है.

आज शाम पांच बजे इंटर का रिजल्ट

झारखंड जैक 12वीं बोर्ड के तीनों संकायों का रिजल्ट आज शाम पांच बजे घोषित किया जायेगा. जैक सभागार में रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जायेगा. 2.35 लाख परीक्षार्थियों ने इंटर की परीक्षा दी थी. पहले दोपहर एक बजे रिजल्ट जारी किया जाना था, लेकिन अब समय में परिवर्तन कर दिया गया है.

शाम पांच बजे आयेगा रिजल्ट

झारखंड इंटर का रिजल्ट अब दोपहर एक बजे की जगह शाम पांच बजे जारी होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा रिजल्ट की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

तीनों संकायों का एक साथ रिजल्ट

झारखंड इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 2,34,363 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें विज्ञान संकाय में 76,585, कॉमर्स में 28,515 और आर्ट्स में 1, 29,263 परीक्षार्थी हैं.

लॉकडाउन के कारण रिजल्ट में देरी

लॉकडाउन के कारण इंटर का रिजल्ट घोषित करने में देरी हुई है. कॉपियों की जांच देर से शुरू हुई थी. इस कारण मूल्यांकन कार्य पूरा होने में वक्त लगा. आज झारखंड इंटरमीडिएट के 2.35 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार कुछ देर में खत्म होनेवाला है.

जैक की तैयारी पूरी, रिजल्ट आज

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित करने को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. जैक के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि आज दोपहर एक बजे रिजल्ट की घोषणा कर दी जायेगी.

तीनों संकायों का रिजल्ट एक साथ

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा इंटरमीडिएट आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट आज एक साथ जारी किया जायेगा. अमूमन तीनों संकायों का रिजल्ट एक साथ घोषित नहीं किया जाता रहा है.

लंबे समय से था रिजल्ट का इंतजार

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आज इंटर का रिजल्ट घोषित किया जायेगा. लंबे समय से परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार था. दोपहर एक बजे आज रिजल्ट जारी होगा.

ऑनलाइन रिजल्ट होगा जारी

झारखंड जैक इंटरमीडिएट के तीनों संकायों (साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स) का रिजल्ट आज जारी किया जायेगा. रांची के नामकुम स्थित जैक सभागार में दोपहर एक बजे रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जायेगा.

इंटरमीडिएट के रिजल्ट की घोषणा आज

झारखंड इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज घोषित किया जायेगा. दोपहर एक बजे ऑनलाइन रिजल्ट की घोषणा होगी. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो रिजल्ट जारी करेंगे.

शिक्षा मंत्री आज करेंगे रिजल्ट की घोषणा

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो आज इंटरमीडिएट के तीनों संकायों (साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स) के रिजल्ट की घोषणा करेंगे. रांची के नामकुम स्थित जैक सभागार में दोपहर एक बजे ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया जायेगा.

2.35 लाख हैं परीक्षार्थी 

झारखंड जैक इंटरमीडिएट के 2.35 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार आज खत्म हो जायेगा. दोपहर 1 बजे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो तीनों संकायों के रिजल्ट की घोषणा करेंगे.

आधिकारिक वेबसाइट से देखें रिजल्ट

इंटरमीडिएट के विद्यार्थी रिजल्ट जारी होने के बाद जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in एवं jharresults.nic.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है.

आज आयेगा ऑनलाइन रिजल्ट 

झारखंड के 2.35 लाख विद्यार्थियों का रिजल्ट को लेकर लंबा इंतजार आज खत्म हो जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आज ऑनलाइन रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.

तीनों संकायों का रिजल्ट आज

झारखंड जैक इंटरमीडिएट की परीक्षा दे चुके छात्रों के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज आपका लंबा इंतजार खत्म होनेवाला है. झारखंड जैक इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज आनेवाला है. झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) द्वारा आज दोपहर एक बजे इंटरमीडिएट के तीनों संकायों का रिजल्ट ऑनलाइन घोषित किया जायेगा.

इंटर तीनों संकाय का रिजल्ट आज

इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का रिजल्ट आज जारी किया जायेगा. इस बार कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी किया जायेगा. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जैक सभागार में एक बजे रिजल्ट जारी करेंगे. जैक के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कुल 2.35 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. रिजल्ट से जुड़ी लाइव जानकारी के लिए prabhatkhabar.com देखें.

रिजल्ट जारी करने वाला झारखंड 17वां स्टेट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आज 12वीं का रिजल्ट जारी किया जायेगा. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो करीब 1 बजे जैक सभागार में रिजल्ट जारी करेंगे. इस साल 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला झारखंड 17वां राज्य होगा. सबसे पहले बिहार बोर्ड ने 24 मार्च को 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. वहीं, 16 जुलाई को तमिलनाडु और महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट आया था.

2019 के JAC 12th का रिजल्ट

पिछले साल जैक12वीं में विज्ञान संकाय से 57 फीसदी छात्र पास हुए थे, जबकि कॉमर्स का रिजल्ट 70.44 फीसदी रहा था. विज्ञान में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था. 61.60 फीसदी लड़कियां बीते साल सफल हुई थीं, जबकि 55.01 फीसदी लड़के पास हुए थे. कॉमर्स में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी थी. बीते साल कॉमर्स में लड़कियों का रिजल्ट 79.07 फीसदी और लड़कों का 63.68 फीसदी रहा था.

जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया जायेगा

झारखंड अकादमिक परिषद द्वारा इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है. जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर आज (17 जुलाई 2020) को ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया जायेगा.

2.35 लाख विद्यार्थियों ने दी है इंटरमीडिएट की परीक्षा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अब इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया जाना है. इंटरमीडिएट में 2.35 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है.

आप झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट 2020 का रिजल्ट ऐसे देख सकते हैं

चरण 1 : JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in / jacresults.com पर लॉगऑन करें

चरण 2 : झारखंड 12 वीं परिणाम 2020 लिंक पर क्लिक करें

चरण 3 : अपना परीक्षा रोल नंबर और वेबसाइट पर पूछे गए अन्य विवरण दर्ज करें

चरण 4 : वेबसाइट पर अपना विवरण सत्यापित करें

चरण 5 : झारखंड 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 2020 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

चरण 6 : अपने परिणाम डाउनलोड करें या आप भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी ले सकते हैं

4 जुलाई को जारी हुआ जैक 11वीं का रिजल्ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा 11वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 4 जुलाई, 2020 को जारी किया गया था. जैक बोर्ड 11वीं में इस साल 95.53 प्रतिशत स्टूडेंट्स को सफलता मिली. बोकारो के सबसे ज्यादा बच्चे पास हुए, जबकि चतरा जिले में सबसे कम बच्चे पास हुए हैं.

छात्र यहां देख सकते हैं अपना परिणाम

इंटरमीडिएट के विद्यार्थी रिजल्ट जारी होने के बाद जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in एवं jharresults.nic.in पर परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है.

कोरोना के प्रकोप के कारण देर से शुरु हुआ कॉपियों का मूल्यांकन

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर लागू लॉकडाउन की वजह से जैक द्वारा कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य देर से शुरू हुआ था. इस कारण रिजल्ट जारी होने में देरी हुई.

कॉपियों की हो चुकी है जांच

झारखंड अकादमिक परिषद द्वारा इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स की कॉपियों की जांच की जा चुकी है. कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा हो गया है. इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट भी तैयार हो गया है. जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर आज यानी 17 जुलाई 2020 को ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें