14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो ने BJP के आरोपों का दिया जवाब, कहा- CM की सारी जानकारी पब्लिक डोमेन में, छवि खराब करने की हो रही कोशिश

झामुमो नेता ने कहा, सियासी मैदान में बुरी तरह परास्त हो चुकी भाजपा राज्य में गठबंधन की सरकार बनने के अगले दिन से ही आदिवासी मुख्यमंत्री और उनके परिवार को बदनाम करने का स्वांग रच रही है

झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय भाजपा के आरोपो पर पलटवार करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जो भी संपत्ति है, वो पब्लिक डोमेन में है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग, इनकम टैक्स सहित अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों को अपनी और पूरे परिवार की संपत्ति का पूरा विवरण उपलब्ध करा रखा है. उन्होंने कहा कि बार-बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार की संपत्ति के संदर्भ में तथ्यहीन आरोप लगा कर भाजपा राज्य के आदिवासी मुख्यमंत्री की छवि खराब करने का षड्यंत्र रच रही है.

झामुमो नेता ने कहा, सियासी मैदान में बुरी तरह परास्त हो चुकी भाजपा राज्य में गठबंधन की सरकार बनने के अगले दिन से ही आदिवासी मुख्यमंत्री और उनके परिवार को बदनाम करने का स्वांग रच रही है. भाजपा का उद्देश्य राज्य के विकास के लिए दिन रात काम कर रही हेमंत सरकार के खिलाफ धारणा बना कर सत्ता हथियाना है. श्री पांडेय ने कहा कि हेमंत देश के सबसे सशक्त आदिवासी नेता के रूप में उभर चुके हैं. दरअसल भाजपा को यह पच नहीं रहा है. इसलिए हेमंत की छवि को खराब करने का षडयंत्र रचा जा रहा है.

Also Read: BJP ने झारखंड सरकार पर बोला हमला, कहा- रांची फायरिंग रेंज के पास हेमंत सोरेन की है 500 करोड़ की जमीन

श्री पांडेय ने कहा कि पिछले दिनों भाजपा के बाबूलाल की ओर से हेमंत सरकार पर लगाये आरोपों को ही गैर जिम्मेदाराना तरीके से राष्ट्रीय प्रवक्ता सईद जफर इसलाम ने दिल्ली में दोहराया है. राज्य में भाजपा के नेतृत्ववाली पिछली रघुवर सरकार में मुख्यमंत्री पर लगे इन आरोपों की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया था.

एसआइटी ने आरोपों को गलत पाया, लेकिन यह रिपोर्ट रघुवर सरकार ने सार्वजनिक नहीं की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को इस दिशा में पहल करते हुए एसआइटी की रिपोर्ट को सामने लेकर आना चाहिए. श्री पांडेय ने कहा कि महाजनी जैसे सामाजिक कुप्रथा से झारखंड को मुक्त कराकर अलग राज्य बनाने के आंदोलन में अपना सब कुछ दांव पर लगानेवाले सोरेन परिवार को बदनाम करने का भाजपा का सपना जग जाहिर हो चुका है और आने वाले दिनों में होने जा रहे चुनाव में राज्य की जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें