इडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि मुख्यमंत्री की ओर से अबतक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है कि वह इडी कार्यालय पूछताछ के लिए जायेंगे या फिर दोबारा समय लेंगे. प्रोजेक्ट भवन में जब मीडिया ने उनसे पूछा कि कल क्या होगा. तो उन्होंने इतना ही कहा : आप सब के साथ ही रहेंगे. इधर, सूत्रों ने बताया कि सीएम लगातार विधि-विशेषज्ञों से इस मुद्दे पर राय ले रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट के भी बड़े अधिवक्ताओं के संपर्क में हैं. हालांकि अभी तक सीएम की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. गौरतलब है कि इडी ने 14 अगस्त को जब उन्हें बुलाया था, तब सीएम ने इडी की इस कार्रवाई पर कड़ा एतराज जताया था. उन्होंने इडी को पत्र भेजकर कहा था कि केंद्रीय एजेंसी पिछले एक वर्ष से उन्हें इसलिए परेशान कर रही है कि उनकी सरकार केंद्र सरकार के साथ नहीं है. श्री सोरेन ने इडी से अविलंब समन वापस लेने का आग्रह किया था. ऐसा नहीं करने पर उन्होंने कानूनी सहारा लेने की बात भी कही थी. हालांकि इसके बावजूद इडी द्वारा दूसरा समन भेजकर 24 अगस्त को उन्हें बुलाया गया है.
नयी परिस्थिति में सीएम अपनी लीगल टीम से राय ले रहे हैं. संभावना जतायी जा रही है कि 24 अगस्त को वह अपने दूत के माध्यम से दोबारा पत्र भेजकर समय ले सकते हैं या फिर सीधे कोर्ट का रुख कर सकते हैं. हालांकि अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है. झामुमो के नेताओं ने भी इस मामले में फिलहाल चुप्पी साध ली है.