17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Lockdown Guidelines : बाइक से सब्जी-राशन भी लाने जा रहे हैं, तो जरूरी होगा ई-पास, जानें सभी नये नियम और आवेदन की प्रकिया

बल्कि इस बार जैसे ही परिवहन विभाग के पोर्टल epassjharkhandtravel.nic.in पर आवेदन करेंगे, उसके कुछ देर बाद ही आपका ई-पास स्वत: जेनरेट हो जायेगा. इसके बाद आपको ई-पास को डाउनलोड कर यात्रा के पहले पास रखना होगा़ साथ में एक और फोटो पहचान पत्र वाला वैद्य प्रमाण पत्र भी जरूरी है़ फिर आप यात्रा कर सकते हैं. चेकिंग के दौरान ई-पास व अपना प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा़

Lockdown Guidelines In Jharkhand Today रांची : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत 16 मई से नयी गाइडलाइन प्रभावी होगी. अब शहर या झारखंड के किसे हिस्से में जाने के लिए ई-पास जरूरी होगा़ यह ई-पास दो पहिया व चार पहिया वाहन के लिए जरूरी होगा. हालांकि पहले की तरह ई-पास लेने में आपको मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी.

बल्कि इस बार जैसे ही परिवहन विभाग के पोर्टल epassjharkhandtravel.nic.in पर आवेदन करेंगे, उसके कुछ देर बाद ही आपका ई-पास स्वत: जेनरेट हो जायेगा. इसके बाद आपको ई-पास को डाउनलोड कर यात्रा के पहले पास रखना होगा़ साथ में एक और फोटो पहचान पत्र वाला वैद्य प्रमाण पत्र भी जरूरी है़ फिर आप यात्रा कर सकते हैं. चेकिंग के दौरान ई-पास व अपना प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा़

स्वास्थ्य संबंधी समस्या को छोड़ बाकी के लिए जरूरी होगा ई-पास

1. सरकार के निर्देश के मुताबिक आप सिर्फ स्वास्थ्य संबंधी समस्या को लेकर ही निजी वाहन से बिना ई-पास जा सकते हैं. बाकी के लिए झारखंड में कहीं आने-जाने के लिए आपको ई-पास लेना अनिवार्य होगा.

2. आप अगर झारखंड से किसी और राज्य के लिए जा रहे हैं, तो आपको निजी वाहन के लिए ई-पास की जरूरत नहीं पड़ेगी.

3. ऑटो व टैक्सी से यात्रा के दौरान ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी. अगर कहीं जाने की जल्दीबाजी है, तो कम दूरी के लिए ऑटो व अधिक दूरी के लिए टैक्सी का इस्तेमाल कर सकेंगे.

ई-पास के लिए पोर्टल पर ऐसे करें आवेदन

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर 16 मई से निजी वाहनों के मूवमेंट को लेकर राज्य सरकार ने नयी गाइडलाइन तैयार किया है. इसके तहत रांची शहर या फिर राज्य के किसी और हिस्सों में आप निजी वाहन से जाते हैं, तो आपको ई-पास लेना जरूरी होगा. ई-पास आपको किस वजह से चाहिए यह भी बताना होगा. पास के लिए epassjharkhand.nic.in पर पहले आवेदन करना होगा.

आवेदन करते समय इसका रखना होगा ध्यान

पास के आवेदन के दौरान वाहन का निबंधित पेपर और आधार कार्ड की स्कैन कॉपी अनिवार्य होगी. epassjharkhand.nic.in पोर्टल को खोलने के बाद सबसे पहले मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. फिर ई-पास का कारण, वैद्य परिचय पत्र व आधार कार्ड देना होगा. अगले स्टेप में ई-पास के अप्लाई का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. इसमें राज्य के अंदर यात्रा कहां से कहां तक करनी है, यह बताना है़ कब लौटेंगे इसकी भी जानकारी देनी होगी़

अब पास की दुकान से सामान खरीदने में भलाई

नये नियम के तहत आप अगर घर से ब्रेड लेने के लिए भी अपने वाहन से निकलेंगे तब भी आपको ई-पास लेना जरूरी होगा. ऐसे में भलाई है कि आप वाहन से मूवमेंट नहीं कर घर के समीप स्थित दुकानों व सब्जी बाजार से ही पैदल जाकर खरीदारी करें.

कैसे भी आयें जांच होगी

आप चाहे कोई भी हों, आप एयरलाइन, ट्रेन या निजी वाहन से अगर झारखंड आते हैं, तो प्रवेश वाले स्थल पर कोरोना की जांच करानी होगी. साथ ही सड़क मार्ग से आ रहे हैं, तो बोर्डर के समीप चेकिंग प्वाइंट पर आपकी कोरोना जांच होगी़

इन्हें कोरेंटिन से है छूट

औद्योगिक, माइनिंग, निर्माण व कृषि कार्य से जुड़े सेक्टर के लोगों को कोरेंटिन से छूट दी गयी है. इसके अलावा एयरलाइंस व केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों को काेरेंटिन में नहीं रहना होगा.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें