Jharkhand Weather Update: झारखंड में गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान चार दिनों में ही 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. 20 अप्रैल को राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार हो गया था. वहीं, रविवार को रांची का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
राज्य के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री से कम
मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है. यह सामान्य से करीब 6 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान भी 18 डिग्री सेसि के आसपास रिकॉर्ड किया गया है.
25 और 26 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम केंद्र के अनुसार, 25 और 26 अप्रैल को कहीं-कहीं गर्जन के साथ बज्रपात की भी संभावना है. राजधानी रांची में 29 अप्रैल तक आकाश में बादल छाये रहेंगे. इस दौरान कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है.
हजारीबाग में बैल चरा रही महिला पर गिरी बिजली
बीते 3-4 दिनों में झारखंड के मौसम में बदलाव देखने को मिले हैं. कहीं-कहीं बारिश के साथ बज्रपात भी हुआ. इसी बीच हजारीबाग के इचाक प्रखंड के अलौंजा कला गांव में रविवार की शाम पांच बजे बज्रपात के कारण 40 वर्षीय कुंती देवी की मौत हो गयी. कुंती देवी बैल चराने के लिए खेत में गयी थी. इसी दौरान वह बिजली की चपेट में आ गयी.
मौसम विभाग जारी करता है अलर्ट
हालांकि, मौसम विभाग बज्रपात को लेकर लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थान में शरण लेने को कहा है. साथ ही पेड़ के नीचे और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई. इसके अलावा किसानों से भी अपील की गई कि इस मौसम में वे खेतों में ना जाए, मौसम के सामान्य होने तक का इंतजार करें.