21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में ऑपरेशन नारकोस : आरपीएफ हटिया ने जब्त किया 10 किलो गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने हटिया स्टेशन पर ऑपरेशन नारकोस चलाकर 10 किलो गांजा जब्त किया है. दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. जब्त गांजा का मूल्य 1 लाख 20 हजार रुपये आंका गया है. इस ऑपरेशन के बारे में विस्तार से यहां पढ़ें...

झारखंड की राजधानी रांची में दो गांजा तस्करों को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने गिरफ्तार किया है. गांजा की तस्करी करने वाले दोनों लोगों को हटिया स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. जब्त गांजा का मूल्य 1 लाख 20 हजार रुपये बताया गया है. तस्करों के खिलाफ चलाये गये ‘ऑपरेशन नारकोस’ में आरपीएफ हटिया के अलावा जीआरपी हटिया और आरपीएफ रांची मंडल की फ्लाइंग टीम के सदस्य भी शामिल थे.

शक के आधार पर आरपीएफ-जीआरपी ने दो लोगों को रोका

बताया गया है कि यह कार्रवाई शुक्रवार को यानी 19 मई 2023 को की गयी. ओडिशा के पुरी से झारखंड के हटिया स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन 18452 पुरी-हटिया एक्सप्रेस 1 नंबर प्लेटफॉर्म पर आयी. स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी हटिया और रांची मंडल की आरपीएफ की फ्लाइंग टीम को दो लोगों पर शक हुआ. दोनों स्टेशन से बाहर निकलने वाले गेट की ओर बढ़ रहे थे.

हटिया स्टेशन से बाहर निकल रहे एक व्यक्ति की पीठ पर था भारी सामान

इनमें से एक व्यक्ति की पीठ पर कुछ भारी सामान लदा था. संदेह के आधार पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने दोनों व्यक्तियों को रोका और उनसे पूछताछ की. उसके बैग की तलाशी ली गयी, तो उसमें गांजा मिला. तत्काल इसकी सूचना हटिया आरपीएफ के अधिकारियों ने अपने वरिष्ठ ऑफिसर और रांची मंडल के इंचार्ज पवन कुमार को दी.

2 लोगों को गिरफ्तार कर जीआरपी हटिया के हवाले किया

पवन कुमार के निर्देशानुसार पर सभी कानूनी औपचारिकताओं को पालन करते हुए गांजा के साथ दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से बरामद गांजा का वजन 10 किलो है. इसका बाजार मूल्य 1.20 लाख रुपये बताया गया है. इनके पास से बरामद गांजा व अन्य चीजों की सीजर लिस्ट बनाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन्हें आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी हटिया को सौंप दिया गया है.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड में थम नहीं रही गांजा की तस्करी, रांची में वाहन जांच के दौरान गांजा के साथ गाड़ी जब्त, फरार हुए तीनों तस्कर

जांच दल में तीन पदाधिकारी

जांच दल में शामिल तीन अधिकारियों के नाम उपनिरीक्षक दीपक कुमार, उपनिरीक्षक सूरज राजबंशी और महिला उपनिरीक्षक साधना कुमारी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें